पंजाब राजस्थान पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान, 30 हजार लीटर लाहन को नष्ट किया
अबोहर, 10 सितंबर (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी प्रगट सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह, हिंदुमल कोट थाना प्रभारी व राजस्थान पुलिस ने 500 एलएनपी गंगकैनाल नहर के किनारे शराब माफिया के खिलाफ सांझा आप्रेशन चलाया। नहर के किनारे शराब माफिया रात्रि समय भट्टी चलाकर देसी दारू निकालकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने 30 हजार लीटर लाहन को नष्ट किया और 28 चालू भट्ठियां व दर्जनों ड्रम बरामद किये। थाना हिंदूमल कोट पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह शराब माफिया देसी शराब निकालकर लाखों का चूना लगाते हैं जिसके चलते शराब ठेकेदारों को काफी नुक्सान होता है। एक्साईज विभाग व पुलिस विभाग ने सांझ आप्रेशन चलाया था ताकि शराब माफिया पर अंकुश लगाया जा सके। थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह ने बताया कि देसी शराब की कोई लीमिट नहीं होती। लोगों से अपील है कि देसी शराब न पिएं।
फोटो:2 शराब को जेसीबी द्वारा नष्ट करते, मौजूद पुलिस टीम व बरामद ड्रम
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर:29 दिसम्बर 24 *”वार्षिकोत्सव सृजन 2024*
कानपुर नगर29दिसम्बर24*साइबर जागरूकता पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
भागलपुर29दिसम्बर24*बीएयू के “रेडियो चौराहा” पर लगा है धातु निर्मित एक क्विंटल वजन का रेडियो