July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 20 नवम्बर 2023* थाना छाता पुलिस और स्वाट टीम की गौकशी की घटनाओं में संलिप्त अन्तर्राजीय शातिर अपराधी से हुयी मुठभेड़

मथुरा 20 नवम्बर 2023* थाना छाता पुलिस और स्वाट टीम की गौकशी की घटनाओं में संलिप्त अन्तर्राजीय शातिर अपराधी से हुयी मुठभेड़

मथुरा 20 नवम्बर 2023* थाना छाता पुलिस और स्वाट टीम की गौकशी की घटनाओं में संलिप्त अन्तर्राजीय शातिर अपराधी से हुयी मुठभेड़

 

 

रिपोर्ट – न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

मथुरा 20 नवम्बर 2023* थाना छाता पुलिस और स्वाट टीम की गौकशी की घटनाओं में संलिप्त अन्तर्राजीय शातिर अपराधी से हुयी मुठभेड़,दौराने पुलिस मुठभेड़ अभियुक्त घायल/ गिरफ्तार (पैर में गोली लगी) तथा अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद।*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के कुशल निर्देशन में गौ-कशी की घटनाओं को कारित करने वाले शातिर अन्तर्राजीय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छाता मय टीम स्वाट द्वारा गौ-कशी की घटना को कारित करने वाले शातिर अन्तर्राजीय अपराधी हनीफ पुत्र इस्माईल निवासी नई थाना बिछोर जिला नूंह मेवात हरियाणा उम्र 45 वर्ष को दिनांक 19.11.2023 को नगरिया से जलालपुर जाने वाले रोड़ से पुलिस मुठभेड़ के दौरान बांये पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस और जमीन पर पड़े 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर को बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजकर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त हनीफ थाना क्षेत्र में अपने अन्य 02 साथियों के साथ गौ-कशी के लिये गौ-वंश की चोरी करने के उद्देश्य से पिछले 02 दिनों से रात्रि में घूम रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त हनीफ के 02 साथी सेन्ट्रो कार से कोसी की तरफ भाग गये जिन्हें तलाश किया जा रहा है।

*(1). गिरफ्तार अभियुक्त-*
हनीफ पुत्र इस्माईल निवासी नई थाना बिछोर जिला नूंह मेवात हरियाणा उम्र 45 वर्ष ।

*(2). गिरफ्तारी का दिनांक व समय-*
दि0 19.11.2023 समय- 11.10 बजे रात्रि।

*(3). बरामदगी-*
एक अदद तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर।

*(4). आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 92/2020 धारा 147,148,149,307,332,353,427 भादवि व 7 सीएलए थाना छाता
मथुरा।
2.मु0अ0सं0 98/2020 धारा 420,467,468,471 भादवि व 3,5,8 गौवध अधि0 व 11 पशु क्ररता
अधि0 थाना छाता मथुरा।
3.मु0अ0सं0 66/2016 धारा 307 भादवि व 7 सीएलए व 3,5,8 गौवध अधि0 थाना गोवर्धन मथुरा।
4.मु0अ0सं0 68/2016 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन मथुरा।
5.मु0अ0सं0 70/2016 धारा 41,102 सीआरपीसी थाना गोवर्धन मथुरा।
6.मु0अ0सं0 121/2020 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली मथुरा।
7.मु0अ0सं0 96/2017 धारा 380,411 भादवि थाना कोसीकलाँ मथुरा।
8.मु0अ0स0 55/2018 धारा 307 भादवि थाना कोसीकलाँ मथुरा।
9.मु0अ0सं0 239/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा।
10.मु0अ0सं0 414/2023 धारा 307 आईपीसी (पु0मु0) व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छाता मथुरा।

*(5). गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री त्रिलोकी सिंह थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अभय कुमार शर्मा स्वाट प्रभारी मथुरा।
3.उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह थाना छाता मथुरा ।
4.उ0नि0 श्री उत्तम चौहान थाना छाता मथुरा ।
5.है0का0 हरिजेन्द्र सिंह स्वाट टीम मथुरा।
6.है0का0 अखिल कुमार स्वाट टीम मथुरा।
7.का0 रमन चौधरी स्वाट टीम मथुरा।
8.का0 रिंकू कुमार थाना छाता मथुरा।
9.का0 रवि कुमार थाना छाता मथुरा।
10.का0 विशेष कुमार थाना छाता मथुरा।
11.का0 प्रीत कुमार स्वाट टीम मथुरा।
12.का0 योगेश कुमार स्वाट टीम मथुरा।
13.का0 आशुतोष स्वाट टीम मथुरा।
14.का0 सुदेश कुमार स्वाट टीम मथुरा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.