जोधपुर07नवम्बर23*जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, कांग्रेस पार्टी का ये उसूल है-नरेंद्र शर्मा।
जोधपुर से ब्रजेश पाठक की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा विभाग।
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया की जोधपुर शहर की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बहुत बड़ी दखल रखते हैं और भारतीय जनता पार्टी झूठ जुमले की बातें करती है इनका एक और झूठ का पर्दाफाश हुआ है भाजपा ओबीसी वर्ग के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती हैं और यह कहते भी हैं की ओबीसी वर्ग तो उनके साथ है परंतु आज जब जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से तीनों सीटों पर एक भी जगह भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी वर्ग का प्रत्याशी नहीं उतारा है जबकि ओबीसी वर्ग का प्रतिशत पिछली जाति गणना के आधार पर 54 परसेंट है ओबीसी वर्ग को इन्होंने सिरे से नकारा है और भ्रमित किया है वहीं कांग्रेस पार्टी ने जो कहा है वह किया है की जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत साहब ने ओबीसी वर्ग की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जोधपुर विधानसभा क्षेत्र ओबीसी वर्ग से सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से स्वयं अशोक गहलोत, शहर विधानसभा क्षेत्र से मनीषा पंवार और सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से इंजीनियर शहजाद खान कांग्रेस प्रत्याशी उतार कर ओबीसी वर्ग का सम्मान किया है जिससे ओबीसी वर्ग में उत्साह और खुशी की लहर है वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी की नियत साफ नजर आ रही है कि यह सिर्फ 100% झूठ की राजनीति करती हैं अंत में मैं यह कहना चाहूंगा की जोधपुर शहर की जनता सब समझती है जानती है और आने वाली 25 नवंबर को जोधपुर का ओबीसी वर्ग भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देगा।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*