कौशाम्बी23अक्टूबर23*देवी पंडाल में हुआ यज्ञ अनुष्ठान पूजन*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज कस्बा और उसके आसपास नवरात्रि के पर्व पर भव्य तरीके से देवी मां की प्रतिमाएं भक्तों द्वारा पंडाल में स्थापित कर नौ दिनों तक पूजा पाठ अर्चन भजन कीर्तन आदि का आयोजन किया गया जहां सुबह शाम महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ लगती रही नौ दिनों तक पूरा क्षेत्र मां के जयकारे से गूँजता रहा नवरात्र के नवमी को देवी पंडाल में यज्ञ अनुष्ठान हवन का भक्तों द्वारा आयोजन किया गया जहां विधि विधान से मंत्र उच्चारण के द्वारा पुरोहितों द्वारा यज्ञ हवन कराया गया महिला पुरुष भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कशिया पूर्व उर्फ मोती लाल आजाद नगर वार्ड नंबर18 में शारदीय नवरात्रि के 9 दिन दुर्गा पंडाल में भजन कीर्तन पूजन अर्चन आरती आदि के आयोजन में भक्तों की भीड़ लगती रही हवन यज्ञ कर के महानवमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर सर्वेश त्रिपाठी, सूरज राजपूत, शुभम राजपूत पंडा, संजय सरोज ,छोटू, धर्मसिंह, साहित्य सैकड़ों महिला पुरुष भक्त मौजूद रहे
More Stories
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह