*🏵️बड़ी खबर*
09जनवरी25*तिरुपति मंदिर परिसर में मची भगदड़, चार भक्तों की मौत, कई घायल।
* तिरुपति में बुधवार को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मचने से चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
यह घटना तिरुपति के विष्णु निवास और रामानायडू स्कूल क्षेत्र के पास हुई। गंभीर रूप से घायल कई लोगों को रुया अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
More Stories
देहरादून6जुलाई25*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।