🆕 09अप्रैल25सहारनपुर ब्रेकिंग.भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया गया बाइक रैली का आयोजन।*
*सहारनपुर;* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सफलता पूर्वक 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी युवाओं एवं पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बाइक रैली का शुभारंभ भाजपा के अध्यक्ष शीतल बिश्नोई गोयल ने हरी झंडी दिखाकर किया। बाइक रैली आईटीसी रोड, गलीरा चौक से होते हुए दिल्ली रोड, कलेक्टरेट, दीवानी कचहरी, हकीकत नगर चौक होते हुए हकीकत नगर रामलीला मैदान पर सम्पन्न हुई। बाइक रैली कार्यक्रम में युवा मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री विनीत बालियांन, अध्यक्ष शीतल बिश्नोई गोयल, महापौर डॉ अजय सिंह, निवर्तमान महापौर संजीव वालिया, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन, राहुल लखनपाल शर्मा, विक्रम शर्मा, नीरज गुप्ता, संदीप रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यार्थ प्रकाश, महानगर मीडिया प्रभारी आशु सेठी, महामंत्री राहुल झांब, हितेश शर्मा, दिव्यांश पंडित, उपाध्यक्ष सूरज शुक्ला, शुभम शिव, जितेन सचदेवा, प्रबल खन्ना, हरजीत नरूला, महानगर मंत्
More Stories
लखनऊ16अप्रैल26*ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा हुई हमलावर।
लखनऊ- 16अप्रैल26* लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है
औरैया 16अप्रैल25*लाइन ठीक करते समय बिजली से चिपककर लाइन मैन की हुई मौत,