08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
➡लखनऊ- फर्जी एनएसजी कमांडो के पकड़े जाने का मामला, खुद को CM का सुरक्षाकर्मी बताता था फर्जी कमांडो, रंजन कुमार रौब झाड़ने के लिए बोलता था झूठ, रंजन ने पड़ोसी पर मारपीट का केस भी कराया था, मारपीट का मुकदमा पीजीआई थाने में दर्ज कराया था, पुलिस को CM के सुरक्षाकर्मी के रूप में परिचय दिया था, कथावाचकों की सुरक्षा में रहा तैनात, वर्दी में रील वायरल, आलमबाग पुलिस ने आरोपी को किया था गिरफ्तार
➡लखनऊ- यूपी में मनाया जाएगा विश्व युवा कौशल दिवस, 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा दिवस, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत आयोजन, इससे पहले 12, 13, 14 जुलाई को रोजगार मेले लगेंगे, जिनमें युवाओं को सीधी नियुक्ति का अवसर मिलेगा, प्रत्येक जिले को 50000 रुपये की धनराशि दी गई है, चयनित युवाओं को मौके पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, साथ ही सफल प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जाएगा
➡लखनऊ- काली कमाई सफेद करने वाली 3 कंपनियों पर EDरेड, आलमबाग स्थित कंपनी के परिसर को भी खंगाला, नोएडा और लखनऊ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की, डिजिटल उपकरण, वित्तीय दस्तावेज ED ने जब्त किया , इन संस्थाओं से जुड़े 116 बैंक खातों को फ्रीज किया है, मूल बिजनेस सॉल्यूशंस,रेनेट टेक्नोलॉजी कंपनी पर रेड, बिहार की किंडेंट बिजनेस सॉल्यूशंस पर भी छापेमारी
➡लखनऊ- 2 कंपनी संचालकों पर 7.35 करोड़ की कर चोरी की FIR, बीकेटी और मड़ियांव थाने में कराई गई एफआईआर, CGST के 2 उपायुक्तों ने थाने में एफआईआर कराई है, योगेश कुमार रामा इंटरप्राइजेज कंपनी के मालिक हैं, योगेश की कंपनी का पता जांच में फर्जी निकला था, फर्जी इनवॉइस से 2.40 करोड़ की टैक्स चोरी की
➡लखनऊ- मुरादाबाद में मिली शातिर सोहराब की अंतिम लोकेशन, पैरोल पर निकले सीरियल किलर के भागने का मामला, करीबियों से लिए थे रुपये, STF को मिले अहम सुराग, तिहाड़ से पैरोल पर निकला, लगातार बदल रहा ठिकाना, STF मुरादाबाद, बरेली, दिल्ली, नेपाल बॉर्डर पर तलाश रही, सोहराब पैरोल पर छूटने के बाद कुछ करीबियों से मिला-सूत्र, आरोपी ने कुछ लोगों से मोटी रकम ली, फिर लापता हो गया.
➡लखनऊ- अफसरशाही से परेशान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, CM को पत्र लिखा, अफसरशाही पर आरोप लगाए, अधिकारियों पर निर्देश न मानने के आरोप लगाए हैं, अफसर अपने लोगों को अनुचित लाभ देते हैं – नंदी, नियम-नीतियों को न मानने के भी आरोप लगाए हैं, अधिकारी पत्रावलियों को गायब कर रहे – मंत्री नंदी
➡गाजियाबाद- RCB के गेंदबाज यश दयाल पर यौन शोषण का आरोप, युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप, FIR हुई दर्ज, इंदिरापुरम निवासी का शादी का झांसा देने का आरोप, शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण का आरोप, 5 साल पहले सोशल मीडिया से संपर्क में आई- युवती, ‘बातचीत का सिलसिला बढ़ने पर शादी का वादा किया, युवती ने कहा- लेकिन बाद में यश ने संबंध तोड़ दिए, 21 जून को सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है
➡बदायूं – मोहर्रम जुलूस में हआ विवाद दूसरे दिन गर्माया, सोमवार देर रात एक समुदाय के दोनों पक्ष भिड़े, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ, पथराव में एक सिपाही समेत 6 लोग घायल हुए, पुलिस के सामने ही पथराव करते रहे दोनों पक्ष, इस दौरान सिपाही देवेंद्र पत्थर लगने से घायल, CO समेत अन्य फोर्स के आने पर आरोपी भागे, बिसौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला शीशमहल की घटना.
➡सहारनपुर- शादी समारोह के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, दलित समाज की लड़की की गांव में आई हुई थी बारात , मुस्लिम समाज के युवकों ने आवाज को कम करने कहा, नमाज होने की बात कहकर आवाज कम करने को कहा, विवाद में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, दलित समाज के लोगों की तहरीर पर 11 लोगों पर केस, देवबंद कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बरेली- सहकारी बैंक में 1 करोड़ 31 लाख का घोटाला, शाखा प्रबंधक गौरव वर्मा निलंबित किए गए, तत्कालीन शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार सस्पेंड, कैशियर चंद्र प्रकाश, दीपक पांडेय भी निलंबित, जांच के बाद उप महाप्रबंधक ने की कार्रवाई, 21 विवादित खातों में मिला हेर-फेर का खेल, सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की दी तहरीर, फरीदपुर थाना क्षेत्र जिला सहकारी बैंक का मामला.
➡आगरा – आगरा में सामने आया अजीबो गरीब मामला, महिला ने एक युवती का किया बेटी होने का दावा, विवाहित युवती ने महिला का दावा किया खारिज, अपने असली मां-बाप के साथ थाने पहुंची युवती, असली बेटी की सर्पदंश से 7 साल पहले हुई थी मौत, मौत के बाद पुत्री को किया था चंबल में प्रवाहित, तांत्रिक के बताने पर वर्षा पर किया बेटी होने का दावा, दोनों पक्ष पहुंचे थाने, पुलिस ने समझाकर घर भेजा, मध्य प्रदेश के बीजला गांव की रहने वाली है युवती, पिनाहट इलाके के झोरियन की महिला ने किया दावा, , आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र का मामला
➡मेरठ- शातिर अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 6 पिस्टल, 12 मैगजीन के साथ पकड़ा गया, मध्य प्रदेश से मेरठ में करता था सप्लाई, साजिद पर गोवा,हरिद्वार,देहरादून में भी मुकदमे , मध्य प्रदेश से 20-22 हज़ार में लाता था पिस्टल, मेरठ में 30 से 40 हज़ार में करता था सप्लाई, गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस कर रही तलाश, लिसाड़ी गेट पुलिस, स्वाट टीम को मिली सफलता
➡प्रयागराज – संगम नगरी में गंगा और यमुना नदियां उफान पर, बारिश, बाधों से पानी छोड़ने से बढ़ रहा है जलस्तर, बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर फाफामऊ में बढ़ा, 10 सेंटीमीटर और छतनाग में 95 सेंटीमीटर बढ़ा है, नैनी में यमुना का जलस्तर 111 सेमी 24 घंटे में बढ़ा, फाफामऊ में सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 78.27 मी, छतनाग में सुबह 8 बजे 76.36 मीटर दर्ज किया गया, नैनी में सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर 77.02 मी दर्ज, दोनों नदियां अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं, संगम में गंगा, यमुना का डेंजर लेवल 84.734 मीटर है.
➡गाजियाबाद- HR मैनेजर की कार में लड़कों ने की तोड़फोड़, घर के बाहर कार में नकाबपोशों ने की तोड़फोड़, ईंट, लाठी डंडों से वार कर कार के शीशे तोड़े गए, अनूप दुबे ने सालों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया, अनूप और उनकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है, नगर कोतवाली की पंचवटी कॉलोनी का मामला
➡मेरठ- बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात, 10 लाख नगदी, 45 लाख के सामान चोरी, घटना के वक्त दिल्ली गया हुआ था परिवार, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की, सीसीटीवी फुटेज कब्ज़े में लेकर तहकीकात जारी, कंकरखेडा थाना क्षेत्र कृष ग्रीन कॉलोनी का मामला
➡अयोध्या- सरयू प्राचीन राजघाट क्षेत्र में बनेगा एम्फीथिएटर, 22 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा एम्फीथिएटर , फूड प्लाजा, वेंडिंग जोन, रेस्टोरेंट भी बनाए जाएंगे, हस्तशिल्प की दुकान, विश्राम स्थल भी होंगे विकसित, राजघाट से संत तुलसीघाट तक 3 किलोमीटर का क्षेत्र, सांस्कृतिक, पर्यटन परिसर के रूप में होगा विकसित
➡बागपत – शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने खाया जहर , प्रेमी के घर के बाहर ही प्रेमिका ने खाया जहर, प्रेमिका की हालत बिगड़े पर अस्पताल में भर्ती , कई दिन से शादी करने के लिए कह रहीं थी, तीन साल से दोनों के बीच था प्रेम प्रसंग, छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡मुजफ्फरनगर – महिला ने जताई हत्या करने की आशंका,, आशंका जताते हुए वीडियो किया वायरल, थाना प्रभारी पर कार्रवाई न करने के आरोप, दहशत फैलाने के लिए घर पर पहुंचे नकाबपोश, पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद, दरवाजे से घर के अंदर भी देखते नजर आए , चरथावल कोतवाली क्षेत्र के कूल्हेडी का मामला
➡देहरादून- सीएम धामी का पूर्व हरीश रावत पर पलटवार, हरीश रावत जी का बहुत सम्मान करता हूं-CM, लेकिन अगर वह भी अपने हृदय पर हाथ रखेंगे, उनसे पूछें क्या राहुल गांधी कोई ऐसा काम करते हैं, कि राहुल गांधी का अनुसरण किया जाए- सीएम , उनसे आप पूछेंगे तो वो भी मना ही करेंगे- सीएम, मैं खेत में कोई कार्यक्रम करने नहीं गया था- सीएम, वो मेरा पुश्तैनी खेत, माता-पिता ने वहां काम किया
➡जापान – पौड़ी के लाल उत्तम सिंह रावत की बड़ी उपलब्धि, एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सफलता, बेंच प्रेस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता, साथ ही उन्होंने अपना नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया, 74 किलो वेट कैटेगरी में प्रतिनिधित्व कर रहे थे, पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 25 देशों ने लिया हिस्सा
More Stories
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,
हरदोई8जुलाई25*सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या