पांच कैनाल जमीन पर जबरन कब्जा किया, महिला के साथ की मारपीट
अबोहर, 08 दिसंबर (शर्मा): हल्का बल्लुआना विधानसभा के गांव धरांगवाला में एक महिला जसवीर कौर पत्नी सुखदेव सिंह उर्फ सुखपाल सिंह पुत्र दारा सिंह ने बताया कि उनकी पांच कैनाल जमीन पर प_े बीजे हुए थे। इस जमीन पर जसपिन्द्र सिंह पुत्र प्रताप पाल सिंह, देवी लाल पुत्र बीरू राम, नरेन्द्र सिंह, धर्मपाल, जसबीर सिंह व अन्य लोगों ने जबरन दस ट्रैक्टरों से उनके पांच कैनाल प_ों की फसल खराब कर दी। महिला जसबीर कौर ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जसबीर कौर का कहना है कि हमने जसपिन्द्र सिंह को 6 कैनाल जमीन बेची हुई थी, 5 कैनाल जमीन साथ में थी वह सारी जमीन में एक सार मिलाना चाहता था। उसने रात को अपने साथियों के साथ दस ट्रैक्टर लगाकर उनकी जमीन पर कब्जा किया है। दूसरी ओर थाना सदर के प्रभारी सुखपाल सिंह से इस मामले में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी। जांच एएसआई मुख्तयार सिंह, एएसआई राजबीर सिंह कर रहे हैं। जो महिला सरकारी अस्पताल में भर्ती है उसके ब्यान लिए जाएंगे। जो बनती कार्रवाई है वह अमल में लाई जाएगी। उनके दस्तावेज भी चेक किए जाएंगे।
फोटो : 1, जमीन पर चलाया गया ट्रैक्टर व जानकारी देती महिला जसबीर कौर।
More Stories
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या14अगस्त25* श्रीराम अस्पताल से लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर तक निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-