[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: अयोध्या।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने श्रावण झूला मेला के दृष्टिगत अयोध्या नगर की सीमाओं पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुपालन की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने नगर क्षेत्र के प्रवेश मार्ग साकेत पेट्रोल पंप व गोंडा बॉर्डर पर पहुंच कर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की। इस अवसर पर अधिकारी द्वय ने सुरक्षा के दृष्टिगत मजिस्ट्रेट व पुलिस को नगर क्षेत्र में प्रवेश करने वाली बाहर की सभी गाड़ियों का सघन चेकिंग करने तथा सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग अयोध्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोद लिए गए सीएचसी से उठी भ्रष्टाचार की बू।
अधीक्षक सीएचसी मसौधा डॉ. अबसार अली, सीएमओ के वरिष्ठ लिपिक सहित चार पर भ्रष्टाचार का आरोप।
जनौरा निवासी समाजिक कार्यकर्ता ने मंडलायुक्त से की भ्र्ष्टाचार की शिकायत।
शिकायती पत्र में आठ बिंदुओं पर जांच कराने की मांग।
मंडला आयुक्त के निर्देश पर डीएम अनुज झा ने सीएमओ को दिए मामले की जांच के आदेश।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।
डॉक्टर अयूब की पीस पार्टी ने एलान किया है कि यूपी 2022 के चुनावों में उनकी पार्टी 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।पीस पार्टी का दावा है कि AIMIM बाहरी पार्टी है ,इस बात को यूपी के मुसलमान अच्छी तरह जान गए है।यूपी का मुस्लिम पीस पार्टी के साथ है। AIMIM स्टेट प्रेजिडेंट से बात कर रिपोर्ट।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: योगी सरकार यूपी के एक और शहर का नाम बदलने की तैयारी में है,
चूड़ियों के लिए मशहूर शहर फिरोजाबाद जिले का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव जिला पंचायत ने पास कर दिया है।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: ko- स्कूल कॉलेज अपडेट-
1 से 8 तक के विद्यालय अभी नहीं खुलेंगे-
9 से 12 तक के विद्यालय खुलेंगे..
16 अगस्त से UG-PG को क्लॉसेज आरम्भ होंगी..
1 सितंबर से स्नातक प्रथम वर्ष से क्लॉसेज शुरू होंगी..
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का श्रावस्ती और बलरामपुर दौरा कल।
1 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेंगे श्रावस्ती, पुलिस लाइन हेलीपैड।
1 बजकर 50 मिनट पर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड से निकलेंगे मुख्यमंत्री।
1 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेंगे संयुक्त जिला चिकित्सालय श्रावस्ती।
1 बजकर 55 मिनट से 2 बजकर 10 मिनट तक संयुक्त जिला चिकित्सालय का और वैक्सिनेशन सेंटर का करेंगे निरीक्षण।
2 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट सभागार।
2 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 45 मिनट तक का समय है आरक्षित।
2 बजकर 45 मिनट से 4 बजे तक जन प्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।
4 बजे से 5 बजे तक देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों , कानून व्यवस्था एवं कोविड प्रबन्धन की करेंगे समीक्षा बैठक।
5 बजे से 5 बजकर 15 मिनट तक मीडिया ब्रीफिंग का है कार्यक्रम।
5 बजकर 15 मिनट कलेक्ट्रेट से हेलीपैड के लिए करेंगे प्रस्थान।
5 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेंगे हेलीपैड।
5 बजकर 25 मिनट पर हेलीपैड से तुलसीपुर बलरामपुर के लिए होंगे रवाना।
05.45 पर मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में हेलीकॉप्टर करेगी लैंड।
5.50 पर कार द्वारा जाएंगे शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर।
देवीपाटन मंदिर में रात्रि करेंगे विश्राम।
9.15 बजे मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर से हेलीकॉप्टर होगी प्रस्थान।।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: प्रेस विज्ञप्ति
अयोध्या 2 अगस्त 2021। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में नौजवानों को पार्टी में शामिल करने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है ।आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में सैकड़ों नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। अयोध्या नगर के विभीषण कुंड मोहल्ले स्थित बगही मंदिर में आज समाजवादी पार्टी ने एक आयोजन कर बड़ी तादाद में नौजवानों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई ।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा नौजवानों ने इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की ठान ली है, अब वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में एक बार फिर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का राज होगा। श्री पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश को 10 साल पीछे धकेल दिया है,इस सरकार ने नौजवान ,किसान ,महिलाओं समेत सभी वर्ग का इतना नुकसान किया जिसकी भरपाई करना बड़ा मुश्किल है। उन्होंने कहा कि नौजवान आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है, नौजवानों के दम पर 2022 में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि नौजवानों ने बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी को अपना घर माना है ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में नौजवानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे समाजवादी पार्टी नंबर एक की पार्टी बनती जा रही है ।पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज अयोध्या में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन को यह भरोसा दिलाया कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का ही है। कार्यक्रम के आयोजक व संचालन समाजवादी युवजनसभा के प्रदेश सचिव व छात्र नेता राजू यादव ने किया ।इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, चौधरी बलराम यादव शाहबाज खान लकी संटी तिवारी आदि मौजूद रहे। श्री यादव ने बताया कि इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वालों में ओम प्रकाश झा हर्ष पांडे गोलू मिश्रा आजाद पाल रवीश पाठक आलोक पांडे विकास कुमार शर्मा अभिषेक कुमार शर्मा धर्मेंद्र प्रताप पांडे संजय मिश्रा पवन दुबे पिंकू सिंह आजाद पाल शुभम मौर्य शुभम त्रिपाठी छोटू मिश्रा भास्कर शुक्ला धर्मेंद्र शाह राहुल दगई राघवेंद्र मिश्रा राजेश पाल आदि प्रमुख रहे।
चौधरी बलराम यादव
जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी अयोध्या
दिनांक 2 अगस्त 2021
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: लखनऊ: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान
1 से 8वीं तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे’
स्नातक में एडमिशन प्रक्रिया 5 अगस्त से
16 अगस्त से पीजी-यूजी की कक्षाएं होंगी’
1 सितंबर से यूजी फर्स्ट ईयर की क्लासेज’
स्वास्थ्य की सुरक्षा सबसे ऊपर है-दिनेश
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
अयोध्या
अयोध्या। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बढ़ती महंगाई एवं डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढोत्तरी के विरोध में 03 अगस्त को दिन में 11बजे
मलेथू कनक तिराहे,भारतीय इण्टर कालेज के सामने से उपजिलाधिकारी कार्यालय बीकापुर तहसील तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने सभी अयोध्या के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की है।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।
अयोध्या।
जनपद में कोरोना के नही मिले कोई भी नए केस.एक्टिव कोरोना पाजिटिव की संख्या हुई 07….जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: बाराबंकी-
*बाहुबली मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस प्रकरण पर हुई वर्चुअल सुनवाई*
एमपी-एमएलए विशेष अदालत के जज कमलापति ने मुख्तार अंसारी से कहा आप पर लगे आरोपो पर सुनवाई अगली तारीख पर होगी।
वकालत नामा दाखिल करने को कहा 16 अगस्त होगी अगली सुनवाई,
बचाव पक्ष अधिवक्ता रणधीर सुमन ने बताया कि मुख्तार ने कहा मैं जेल में 16 साल से बन्द हूँ। इस एम्बुलेंस केस में मुझे राजनैतिक देषवश फ़र्ज़ी फसाया गया है।
वही कोर्ट के आदेश के बावजूद जेल मैन्युअल के हिसाब से अभी तक बैरक में टेलीविजन नही लगा है।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: *मोहर्रम को लेकर जारी गाइडलाइन से ताजियादारान कमेटी खफा*
अयोध्या।
ताज़ियादारान कमेटी फैज़ाबाद ने राज्यपाल संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ।
आज ताज़ियादारान कमेटी ने मोहर्रम पर्व से संबंधित पुलिस महानिदेशक द्वारा पत्र जो जारी हुआ है उसको वापस करने के संबंध में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को सौंपा ,ताज़ियादार कमेटी के अध्यक्ष हसन इक़बाल ने कहा कि जिस तरह जिस तरह से गाइडलाइन आई है वो भ्रमित करने वाली है ,मोहर्रम में हम पुरसा पेश करते है ,किसी भी धर्म को ठेस पहुँचे ऐसा कोई काम भी मोहर्रम में नही होता है ,उपाध्यक्ष हामिद जाफ़र मीसम ने कहा कि मोहर्रम के जुलूस में मजलिस मातम होता है मोहर्रम में किसी को भला बुरा नही कहा जाता ,इस गाइड लाइन से सभी धर्मों को ठेस पहुंची है ,मोहर्रम में शिया ,सुन्नी,हिन्दू सभी की आस्था है ,हमारा सुन्नी भाई भी मोहर्रम में ताज़िया रखता है,सचिव मोनू मिर्ज़ा ने कहा कि इस गाइडलाइन को तत्काल निरस्त करके नई गाइडलाइन जारी की जाए जिससे आपसी सौहार्द बना रहे,कन्वीनर अशफ़ाक़ हुसैन ज़िया ने कहा कि इस गाइड लाइन से हम लोगों के दिलो में जो ठेस पहुँची उसको प्रशासन को मानना चाहिए और शासन को तुरंत दखल देकर इसको निरस्त करके नई गाइडलाइन जारी करनी चाहिए ,हमारे अलीमेदीन भी लगातार इसका विरोध कर रहे है ,जब तब गाइड लाइन वापस नही होती ताज़ियादार कमेटी किसी भी बैठक में भाग नही लेगी ।इस मौक़े पर ताज़ियादार कमेटी के अध्यक्ष हसन इक़बाल, उपाध्यक्ष हामिद जाफ़र मीसम, सैयद परवेज़, सचिव मोनू मिर्जा, कन्वीनर अशफ़ाक़ हुसैन ज़िया, उपसचिव सैफी क़मर एडवोकेट, ताहा आबिदी, पार्षद सलमान हैदर, वसीम हैदर जिग्गु,मिर्ज़ा शहाब शाह , साहबज़ादे एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष मुनीर आबिदी, पूर्व कन्वीनर वसी हैदर गुड्डू, जियो हैदर, करम अली, इत्यादी लोग मौजूद थे ।।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
5 खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे ने किया फेरबदल। देखे लिस्ट??
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: ♀
*सपा नेता अनूप सिंह के प्रयास से AIMI Mके नेता हुए सपा में शामिल*
अयोध्या।
*प्रेस विज्ञप्ति*
समाजवादी पार्टी की नीतियों व रीतियों से प्रभावित होकर एआईएमआईएम के जिला उपाध्यक्ष अरशद आलम मोनू ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप के नेतृत्व में राजधानी के सपा कार्यालय में इन नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्पता ग्रहण की ।
इस मौके पर युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ने कहा कि नौजवानों में समाजवादी पार्टी के प्रति गहरा रुझान है ,ऐसे में बड़ी तादाद में नौजवान सपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं ने एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की नीतियों व रीतियों पर भरोसा जताते हुए पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई जिस पर उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई इस मौके पर राघवेन्द्र प्रताप सिंह,इंद्रपाल यादव,विजय बहादुर वर्मा,जगन्नाथ पाल,बंटी खान, शिव पाल पाल, सिया राम यादव, शुऐब खान आदि मौजूद रहे।
अरशद आलम मोनू के सपा शामिल होने पर जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव, जिला महासचिव बख़्तियार खान, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, मो हलीम पप्पू, छोटे लाल यादव, अंसार अहमद, रामा नन्द यादव, घनश्याम यादव,सुल्तान खान ने हर्ष व्यक्त किया है।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: *चौधरी चरण सिंह सभागार में सर्वसम्मति से प्रधान संघ सोहावल का हुआ गठन*
* फोटो
सोहावल अयोध्या विकासखंड सोहावल के चौधरी चरण सिंह सभागार में सर्वसम्मति से प्रधान संघ सोहावल का हुआ गठन प्रधान संघ संरक्षक अम्बरीष पांडेय अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह धमसादीन रावत महामंत्री योगेंद्र सिंह फौजी अखिलेश सोनी मंत्री देवनाथ चौरसिया राकेश रावत दुर्गा प्रसाद निषाद मुकेश कुमार कोषाध्यक्ष सूर्यनरायन गुप्ता संयुक्त मंत्री अयोध्या प्रसाद वर्मा कार्यकारिणी सदस्य नदीम मलिक मुन्ना मिश्रा वीरेंद्र प्रताप सिंह जगन्नाथ निषाद अमन प्रताप रघुवंश मणि अमित कुमार रामचंद्र रावत अनुज कुमार मिश्रा विष्णु निषाद रामकिशुन इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश तिवारी कप्तान तिवारी सर्वेश सिंह वीरेंद्र प्रताप सिंह पिंकू अबिरल तिवारी जीत बहादुर यादव करमराज सर्वेश कुमार मौर्य प्रधान राजेश तिवारी नीरज कनौजिया प्रधान मनीराम रामबचन यादव विनीता सहित आदि लोग मौजूद रहे।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: *अयोध्या*
*अवध विश्वविद्यालय ने आनलाइन आवेदन के लिए बढ़ाई तिथि*
*अयोध्या।*
=========
अवध विश्वविद्यालय ने आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई। 15 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन। विभिन्न कोर्स के लिए कर सकते हैं आवेदन।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।
अयोध्या।
जमीनी विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर जमकर बरपाया कहर।मकान का ताला तोड़कर जबरन कब्जा करने की नीयति घर में घुसे लोगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. दबंगों पर महिला के साथ छेड़छाड़ करने और धमकी देने का लगा आरोप। मामले में पीड़ित दंपति ने चार लोगों के विरुद्ध मामला कराया दर्ज।पीड़ित परिवार का आरोप।बाद में पुलिस ने आरोपियों की ओर से तहरीर प्राप्त कर उल्टे फिर पक्ष पर भी की कारवाई। दंपति के 8 वर्ष की बेटे को भी अभियुक्त बना दिया गया.मामले में न्याय की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने एसएसपी से लगाई गुहार। श्रवण कुमार अपनी पत्नी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे. दंपति ने मामले से एसएसपी को कराया अवगत।वीडियो से बातचीत की दौरान फिर पीड़ित श्रवण कुमार ने कहा।एसएसपी ने उनकी पीड़ा सुनी और उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन।मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित जनौरा का।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ –
कैबिनेट के महत्वपूर्ण फ़ैसले –
– उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत आर्थिक सहयोग प्रदान करने का प्रस्ताव अनुमोदित।
– होमगार्ड्स स्वयंसेवकों एवं अवैतनिक अधिकारियों की सेवावधि में (अधिवर्षता से पूर्व) मृत्यु की दशा में
उनके नॉमिनी/उत्तराधिकारी को अथवा स्थायी अपंगता की स्थिति में उनको 05 लाख रु0 की अनुग्रह राशि दिये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव को मंज़ूरी ।
– मंत्रिपरिषद ने राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों का वर्ष 2021 का द्वितीय सत्र (वर्षाकालीन सत्र) दिनांक 17 अगस्त, 2021 (मंगलवार) को आहूत कर लिये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
– मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश निरसन अध्यादेश, 2021 के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: प्रेसनोट
अयोध्या।
ताज़ियादारान कमेटी फैज़ाबाद ने राज्यपाल संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ।
आज ताज़ियादारान कमेटी ने मोहर्रम पर्व से संबंधित पुलिस महानिदेशक द्वारा पत्र जो जारी हुआ है उसको वापस करने के संबंध में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को सौंपा ,ताज़ियादार कमेटी के अध्यक्ष हसन इक़बाल ने कहा कि जिस तरह जिस तरह से गाइडलाइन आई है वो भ्रमित करने वाली है ,मोहर्रम में हम पुरसा पेश करते है ,किसी भी धर्म को ठेस पहुँचे ऐसा कोई काम भी मोहर्रम में नही होता है ,उपाध्यक्ष हामिद जाफ़र मीसम ने कहा कि मोहर्रम के जुलूस में मजलिस मातम होता है मोहर्रम में किसी को भला बुरा नही कहा जाता ,इस गाइड लाइन से सभी धर्मों को ठेस पहुंची है ,मोहर्रम में शिया ,सुन्नी,हिन्दू सभी की आस्था है ,हमारा सुन्नी भाई भी मोहर्रम में ताज़िया रखता है,सचिव मोनू मिर्ज़ा ने कहा कि इस गाइडलाइन को तत्काल निरस्त करके नई गाइडलाइन जारी की जाए जिससे आपसी सौहार्द बना रहे,कन्वीनर अशफ़ाक़ हुसैन ज़िया ने कहा कि इस गाइड लाइन से हम लोगों के दिलो में जो ठेस पहुँची उसको प्रशासन को मानना चाहिए और शासन को तुरंत दखल देकर इसको निरस्त करके नई गाइडलाइन जारी करनी चाहिए ,हमारे अलीमेदीन भी लगातार इसका विरोध कर रहे है ,जब तब गाइड लाइन वापस नही होती ताज़ियादार कमेटी किसी भी बैठक में भाग नही लेगी ।इस मौक़े पर ताज़ियादार कमेटी के अध्यक्ष हसन इक़बाल,उपाध्यक्ष हामिद जाफ़र मीसम,सैयद परवेज़, सचिव मोनू मिर्जा,कन्वीनर अशफ़ाक़ हुसैन ज़िया,उपसचिव सैफी क़मर एडवोकेट,ताहा आबिदी, पार्षद सलमान हैदर,वसीम हैदर जिग्गु,मिर्ज़ा शहाब शाह ,साहबज़ादे एडवोकेट,पूर्व अध्यक्ष मुनीर आबिदी, पूर्व कन्वीनर वसी हैदर गुड्डू,जियो हैदर,करम अली, इत्यादी लोग मौजूद थे ।।
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक
लखनऊ में हुई बोर्ड की अहम बैठक
बैठक में डीजीपी की गाइडलाइन का हुआ विरोध
मोहर्रम के लिए जारी गाइडलाइन का हुआ विरोध
8 अगस्त को तमाम ताज़ियदार कमेटिया डीएम को देंगी ज्ञापन-यासूब अब्बास
यूपी सरकार ताज़िये निकालने की इजाज़त दे-यासूब अब्बास
एक घर से एक ताज़िया निकलता है वह कोई जुलूस नहीं होती- यासूब अब्बास
बोर्ड सीएम योगी आदित्यनाथ से भी करेगा जल्द मुलाकात-यासूब अब्बास
[8/3, 8:15 AM] +91 94155 29848: *शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर लगा ‘अडानी एयरपोर्ट’ का बोर्ड तोड़ा*
मुंबई।
सोमवार को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर लगा ‘अडानी एयरपोर्ट’ के बोर्ड को नुकसान पहुंचाया हैं। इस एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी ग्रुप के हाथ में है। वहीं शिवसेना का आरोप है कि यह एयरपोर्ट *छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट* के नाम से जाना जाता है, लेकिन अब यहां पर अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड लगा है जिसके चलते यह तोड़फोड़ की गई है।
More Stories
कानपुर30सितम्बर23* सेवानिवृत्ति पर सूचना विभाग के कर्मचारी को दी गयी भावभीनी विदाई-*
नई दिल्ली30सितम्बर23*पोस्टकार्ड ने पूरा किया 154 साल का सफर : 1 अक्टूबर, 1869 को ऑस्ट्रिया में जारी हुआ था पहला पोस्टकार्ड*
शामली30सितम्बर23*दिन दहाड़े सरे बाजार नव युवक को चाकुओं से गोदा*