01नवम्बर*राजस्थान हिंदुमलकोट-पंजाब खुईयांसरवर पुलिस ने सांझे आप्रेशन के तहत 25000 लीटर लाहन नष्ट की
110 लीटर शराब बरामद, अज्ञात पर मामला दर्ज
अबोहर, 1 नवंबर (शर्मा): शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश जिला गंगानगर के एसी व फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह ने दिये थे। उनके नेतृत्व में एक सांझा आप्रेशन शराब माफिया के खिलाफ चलाया है। थाना हिंदुमल कोट के प्रभारी तथा थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी प्रगट सिंह, पटीसदीक चौकी के प्रभारी बलवीर सिंह तथा अन्य पुलिस पार्टी ने 500 एलएमपी नहर के निकट आप्रेशन चलाया था। जिसके तहत शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया। इसी के साथ 25000 लीटर लाहन को भी नष्ट किया गया। पुलिस को इस आप्रेशन के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने 110 लीटर देसी शराब भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ थाना हिंदुमल कोट में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कई ड्रम व अन्य सामान बरामद किया है। सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। यह आरोपी राजस्थान व पंजाब में अवैध शराब का काम करते हैं। पुलिस ने कई बार सांझा आप्रेशन चलाया है लेकिन फिर भी यह शराब तस्करी के काम को जारी रखे हुए हैं।
फोटो:1, पुलिस पार्टी खुईयांसरवर व हिंदुमल कोट, कार्यवाई करती पुलिस पार्टी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
प्रयागराज10अगस्त25*गाजे-बाजे के साथ विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*