July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

१२ जनवरी २२ * गोंडा* सकरौरा चौराहे पर लावारिस घूम रही एक आठ वर्षीय बालिका को पुलिस ने किया परिजन के हवाले कर्नलगंज गोंडा

१२ जनवरी २२ * गोंडा* सकरौरा चौराहे पर लावारिस घूम रही एक आठ वर्षीय बालिका को पुलिस ने किया परिजन के हवाले कर्नलगंज गोंडा

सकरौरा चौराहे पर लावारिस घूम रही एक आठ वर्षीय बालिका को पुलिस ने किया परिजन के हवाले कर्नलगंज गोंडा। स्थानीय कस्बे के सकरौरा चौराहे पर देर शाम को लावारिस हालत में घूम रही एक आठ वर्षीय बालिका को पुलिस कस्बा चौकी पर ले गई। जहां उसके परिजनों को ना केवल खोज निकाला बल्कि देर शाम तक बालिका को उनके हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा को सूचना मिली कि सकरौरा चौराहे पर एक आठ वर्षीय बालिका लावारिस हालत में घूम रही है। वह अपना नाम पता भी नहीं बता पा रही है। जिसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और बच्ची को कस्बा चौकी पर ले गये,जहां भोजन आदि की व्यवस्था कराकर दीवान वीरेन्द्र प्रसाद यादव, आरक्षी निलेश गुप्ता, अभय प्रताप यादव, संजय कुमार, महिला आरक्षी विनीता पाल तथा शुभावती को बालिका के परिजनों की तलाश में लगाया। लगातार दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस कर्मियों ने बालिका के परिजनों को खोज निकाला। सुधा नाम की उक्त बालिका ग्राम देवापसिया थाना कटरा बाजार निवासी रामअवध की पुत्री निकली। जिस पर पुलिस कर्मियों ने परिवार के लोगों को सूचित किया। देर शाम परिजनों ने चौकी आकर बालिका को प्राप्त कर लिया। उक्त संबंध में बालिका के दादा रामसेवक ने बताया कि सुधा मंद बुद्धि की है जो बच्चों के साथ खेलते-खेलते यहां तक चली आई। उन्होंने राहत की सांस लेते हुये कहा कि बच्ची की तलाश करके हम लोग निराश हो गये थे। वहीं उन्होंने बालिका के मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर पुलिस की सराहना की।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.