हिमांचल 4 जनवरी 26 * धर्मशाला कॉलेज छात्रा मौत मामला: रैगिंग और उत्पीड़न के आरोपों की जांच जारी
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में स्थित एक सरकारी कॉलेज से जुड़ा मामला इन दिनों चर्चा में है। यहां 19 वर्षीय छात्रा की 26 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार ने कॉलेज में रैगिंग और अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों का कहना है कि छात्रा को कॉलेज में मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। आरोप है कि कुछ वरिष्ठ छात्राओं द्वारा रैगिंग की गई, वहीं एक कॉलेज प्रोफेसर पर भी छात्रा को असहज करने के आरोप लगाए गए हैं।
🎥 सामने आए वीडियो से बढ़ी संवेदनशीलता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह कॉलेज में अपने साथ हुई परेशानियों का ज़िक्र करती दिखाई देती है। एक अन्य वीडियो में छात्रा अपने माता-पिता से बातचीत के दौरान यह बताती है कि उसे पढ़ने में बाधा डाली जाती थी और मानसिक दबाव में रखा गया।
हालांकि, इन वीडियो की जांच पुलिस और संबंधित एजेंसियां कर रही हैं, और इन्हें अभी अंतिम सबूत नहीं माना गया है।
⚖️ जांच के दायरे में कॉलेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए University Grants Commission (UGC) ने संज्ञान लिया है।
UGC ने फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है
एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज की गई
जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि कॉलेज में रैगिंग या अन्य नियमों का उल्लंघन हुआ या नहीं
वहीं, पुलिस ने भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,
कुछ छात्राओं पर रैगिंग और चोट पहुंचाने से जुड़े आरोपों में मामला दर्ज हुआ है
एक प्रोफेसर के खिलाफ भी शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है
🏛️ प्रशासन का पक्ष
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रा की मौत का मामला जांच के अधीन है और इसे आत्महत्या या किसी एक कारण से जोड़कर देखना अभी जल्दबाज़ी होगी। पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा।
🚨 आधिकारिक बयान
UGC और संबंधित संस्थाओं ने स्पष्ट किया है कि
> “छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जांच पूरी होने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*