हापुड़10अप्रैल25 *UP के हापुड़ मे सिर्फ़ 1000/- ₹ के लिए जिगरी यार वहशी बन गया।
दोस्त ने युवक पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से इतने वार किए की उसकी साँसों की डोर टूट गई। मृतक अजय (30) पर टिंकू के 1 K बकाया थे। आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते अजय अपने दोस्त टिंकू से उधार लिए रुपये नहीं लौटा पा रहा था। उधर, टिंकू लगातार रुपये लौटाने का दबाव अजय पर बनाता आ रहा था। पैसो की मांग करने पर अजय ने नहीं दिए तो आरोपी टिंकू ने हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया।
More Stories
बरेली 18अप्रैल25* प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी.
सतना18अप्रैल25*कोटर में कोरेक्स बिकवा रहा है, गुड्डा ?
बाराबंकी17अप्रैल25*विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन*