August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हापुड़08नवम्बर23*कुचेसर रोड चौपले पर दो दिवसीय रागनी कंपटीशन का हुआ उद्घाटन*

हापुड़08नवम्बर23*कुचेसर रोड चौपले पर दो दिवसीय रागनी कंपटीशन का हुआ उद्घाटन*

*हापुड़ न्यूज़*

हापुड़08नवम्बर23*कुचेसर रोड चौपले पर दो दिवसीय रागनी कंपटीशन का हुआ उद्घाटन*

*हापुड़ से ब्यूरो हैड अतुल त्यागी की खास रिपोर्ट*

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ऐसा रोड चोपला पर विशाल रागनी कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है इसमें प्रथम दिन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा हुण और भारतीय जनता पार्टी के लोनी विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और विधि विधान द्वारा रागनी कंपटीशन का फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसी के साथ नंदकिशोर गुर्जर विधायक ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और पहचान भी मिलती है।जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हूंण ने बताया कि ऐसे सामाजिक कार्य में सभी को बढ़कर रिश्ता लेना चाहिए और 27 नवंबर को कार्तिक स्नान पर जिला पंचायत द्वारा गंगा खादर में लगने वाले मेले के आयोजन में सभी को निमंत्रण देते हुए पहुंचने की अपील।विशाल रागनी कंपटीशन लगभग 30 वर्षों से होता आ रहा है जिसमें दूर दराज से आए महिलाओं सहित रागिनी कलाकारों ने देश भक्ति सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र, भ्रूण हत्या व आजकल चल रहे घर परिवारों में सास बहू में लड़ाई झगड़ा पर आधारित समाज में फैल रहे अंधविश्वास को दूर करने की प्रस्तुति पेश करते हुए रागिनी के माध्यम से जनता को सुनाई। जिसे सुनकर जनता ने खूब भरपूर आनंद लिया। और जनता में काफी उत्साह देखने को मिला। वही रागिनी कंपटीशन स्थल परकुचेसर रोड चौपले पर दो दिवसीय रागनी कंपटीशन का हुआ उद्घाटनआर्मी बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चोपला पर विशाल रागनी कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है इसमें प्रथम दिन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा हुण और भारतीय जनता पार्टी के लोनी विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और विधि विधान द्वारा रागनी कंपटीशन का फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसी के साथ नंदकिशोर गुर्जर विधायक ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और पहचान भी मिलती है।जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हूंण ने बताया कि ऐसे सामाजिक कार्य में सभी को बढ़कर रिश्ता लेना चाहिए और 27 नवंबर को कार्तिक स्नान पर जिला पंचायत द्वारा गंगा खादर में लगने वाले मेले के आयोजन में सभी को निमंत्रण देते हुए पहुंचने की अपील।विशाल रागनी कंपटीशन लगभग 30 वर्षों से होता आ रहा है जिसमें दूर दराज से आए महिलाओं सहित रागिनी कलाकारों ने देश भक्ति सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र, भ्रूण हत्या व आजकल चल रहे घर परिवारों में सास बहू में लड़ाई झगड़ा पर आधारित समाज में फैल रहे अंधविश्वास को दूर करने की प्रस्तुति पेश करते हुए रागिनी के माध्यम से जनता को सुनाई। जिसे सुनकर जनता ने खूब भरपूर आनंद लिया। और जनता में काफी उत्साह देखने को मिला। वही रागिनी कंपटीशन स्थल पर प्रशासन ने भी कमेटी का सहयोग किया।कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र सिंह पहलवान छतनोरा प्रेमचंद कसाना मांगेराम नगर सुभाष चंद्र कंसल मनोज त्यागी सोहन पाल मुखिया मनोज प्रधान जी बबलू प्रधान सुंदर नेताजी भीम मुखिया। प्रशासन ने भी कमेटी का सहयोग किया।कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र सिंह पहलवान छतनोरा प्रेमचंद कसाना मांगेराम नगर सुभाष चंद्र कंसल मनोज त्यागी सोहन पाल मुखिया मनोज प्रधान जी बबलू प्रधान सुंदर नेताजी भीम मुखिया मौजूद रहे।

Taza Khabar