हापुड़02अप्रैल24*मां ने ही किया मानवता को शर्मशार!*
*6 साल की मासूम बच्ची को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा,मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या कर दी*
हापुड़।थाना बहादुरगढ़ में एक 6 वर्षीय बच्ची का शव मिलने के मामले में पुलिस नें खुलासा कर दिया है। बच्ची की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने करवा दी थी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस नें बताया कि मां और प्रेमी (भतीजे) को बच्ची ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। बच्ची ने यह बात अपने पापा को बताने के लिए कही तो राज खुलने के डर से मां ने बेटी को खूब पीटा और दराती से शरीर पर कई जगह वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या कर बच्ची के शव को खंडहर में छुपा दिया। पुलिस नें हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी मां और उसके प्रेमी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग