हाथरस24सितम्बर2023*दाऊ जी मन्दिर मेला में आयोजित दंगल में अंतिम कुश्ती हुई दो लाख ग्यारह हजार रुपये की।
यूपीआजतक यूपी हेड मनोज बघेल की रिपोर्ट यूपीआजतक।
हाथरस जनपद में आयोजित प्राचीनतम दाऊजी का मेला21सितम्बर से शुरू होकर 25 सितम्बर को समाप्त होगा।मेला के संयोजक श्री मुनेश पाल बघेल के नेतृत्व में इस मेले का आयोजन बड़ी सफलता पूर्वक किया जा रहा है। मेले का आयोजन बड़े ही विशालतम रूप में किया गया है। मेले के साथ साथ प्रतिदिन दंगल का आयोजन भी किया जा रहा है। दंगल में दूर दूर से अन्य प्रदेशों से भी पहलवान आये हुए है, जहाँ पर वे अपने भाग्य को आजमा रहे है।
मेले में पहुँचे यूपीआजतक हिंदी न्यूज़ चैनल के प्रधान सम्पादक कमल गुप्ता के साथ यूपीआजतक चैनल के यूपी हेड मनोज कुमार बघेल व सिटी रिपोर्टर बसीम का दंगल कमेटी ने दाऊ जी का पट्टा ओढ़ाकर व दाऊ जी की फोटो प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
दंगल में कुश्ती 11 हजार रुपये से लेकर 2 लाख 11 हजार रुपए तक की अंतिम कुश्ती हुई। पहलवानों ने बड़े कौतूहल में अपने अपने करतब दिखाए। मेले में साफ सफाई,पानी की व्यवस्था एवम प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही प्रशंशनीय रह रही है।
प्रसिद्ध प्राचीनतम एवम ऐतिहासिक मेले एवम दंगल के आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे दिव्य कृष्णा चमत्कारी, दंगल अध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री, दंगल सह संयोजक दीपक बधौतिया,मुख्य समाज आशीष बंशल,अनिल चौधरी प्रधान, दंगल उपाध्यक्ष, नीतेश बघेल रेलवे,डॉ0 केहरी सिंह बघेल, ओमप्रकाश बघेल, रमेशचंद्र बघेल, सुरेशचंद्र बघेल, रामवीर सिंह बघेल, राजकुमार, मोहन सिंह, तेजपाल सिंह,पूरन सिंह आदि।
More Stories
उत्तर प्रदेश05अगस्त25*: जाति-धर्म आधारित आदेश जारी करने पर पंचायती राज विभाग के जॉइंट डायरेक्टर एस.एन. सिंह सस्पेंड
लखनऊ05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ5अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*