हाथरस 09 जनवरी 2024 (सू0वि0)। सहा० जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, हाथरस, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, राजकीय आई०टी०आई० व उ०प्र० कौशल विकास मिशन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक-10.01.2024 को आयोजन स्थल- हसायन ब्लाक परिसर, जिला-हाथरस में प्रातः 11ः00 बजे से किया जा रहा है।
उक्त रोजगार मेले में 5-6 कम्पनियों/नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है उनके द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर योग्य/प्रशिक्षित/तकनीकी अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लैटर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक आई०टी०आई०, डिप्लोमा तथा अन्य शैक्षिक योग्यताधारी उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर प्रदर्शित रोजगार मेले में शामिल होने वाली कम्पनियों का रिक्ति विवरण देखकर ऑनलाइन आवेदन कर रोजगार मेले में शामिल हो सकते है तथा ऐसे बेरोजगार जो रोजगार मेले में भाग लेना चाहते है और किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण या आवेदन नही कर पा रहे है, ऐसे अभ्यर्थी भी सीधे मेला स्थल पर आकर पंजीकरण काउण्टर पर पंजीकरण कर रोजगार मेले में भाग ले सकते है। रोजगार मेले के उक्त दिनांक/समय को सभी आवेदित/ नामांकन अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि, 2 रिज्यूम एवं 02 फोटो साथ लेकर, अवश्य आयें।
————————————————————–
[09/01, 6:24 pm] Washeem City Reporter Hathras: हाथरस 09 जनवरी 2024 (सू0वि0)। अपर मुख्य सचिव उ०प्र० शासन के परिपालन में उप कृषि निदेशक हंसराज ने अवगत कराया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवंटित कृषि यन्त्रों/कृषि रक्षा उपकरणों (रू0 10000 से अधिक अनुदान वाले) के वितरण हेतु विभागीय पोर्टल के माध्यम से ई-लाटरी द्वारा दिनांक 11.01.2024 को अपरान्ह 12ः00 बजे से कलैक्ट्रेट सभागार हाथरस में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की देख रेख में लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।
ई-लाटरी में रोटावेटर, कल्टीवेटर, चौप कटर मानवरहित, लेजर लेण्ड लेवलर, हैरो, पैडी/मल्टी क्राप थ्रेसर, आलू बोने की मशीन, आलु खुदाई मशीन, पावर टिलर, ट्रैक्टर माउन्टेन स्पेयर मशीन, स्ट्रारीपर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, आयल मिल बिद फिल्टर प्रेस, कस्टमों, हायरिंग सेन्टर, एम०बी० प्लाऊ, जीरी ट्रिल सीड कम फट्रीलाइजर ड्रिल, रीपर सेल्फप्रोपेल्ड, मल्चर, सुपर सीडर के कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाना है।
जिन किसान भाइयों द्वारा उक्त यंत्रों की बुकिंग की गई हैं एवं ई-लाटरी के माध्यम से चयन की प्रक्रिया में है। उनसे अनुरोध है कि वे उक्त स्थल पर 12ः00 बजे उपस्थित होने का कष्ट करें।
————————————————————–
[09/01, 6:24 pm] Washeem City Reporter Hathras: हाथरस 09 जनवरी 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों/लम्बित सन्दर्भो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने तथा जनपद में कर करेत्तर, राजस्व कार्यों के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 तथा अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोईनुल इस्लाम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों/लम्बित सन्दर्भो का गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में प्राप्त सन्दर्भ डिफाल्टर/लम्बित की श्रेणी में नही आना चाहिए। उन्होने संबंधित विभागाध्यक्षों को शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करने के साथ ही पोर्टल पर अंतिम रिपोर्ट निर्धारित समयावधि में अपलोड कराने के निर्देश दिए। जिससे कि निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। आई0जी0आर0एस0 की शिकायतों के निस्तारण पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, लापरवाही पाये जाने पर की गई कार्यवाही हेतु स्वयं उत्तरदायी होगें। उन्होंने प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के उपरान्त शिकायतकर्ता को सूचित करने के निर्देश दिए। शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जिससे कि शिकायतकर्ता को पुनः शिकायत न करनी पड़े।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल ने मुख्य देय, विविध देयों की वसूली, कर करेत्तर तथा राजस्व कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित समस्त विभागाध्यक्षों को अधिक से अधिक वसूली करने के लिये के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील स्तर पर विभिन्न विभागों की लम्बित आर0सी0 की वसूली हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत समस्त उप जिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही करने के साथ ही दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को लम्बित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वूसली करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने आय, जाति तथा निवास प्रमाण पत्रों से संबंधित तहसील स्तर पर लम्बित आवेदनों का दो दिवस में निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने हेतु जिस स्तर पर लम्बित पाया जायेगा। उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। साथ ही उन्होने कहा कि प्रमाण पत्र जारी किये जाने के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए, यदि शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
समीक्षा बैठक के दौरान विभागों द्वारा की गई वसूली के संबंध में ई0आर0के0 ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष माह दिसम्बर, 2023 तक की अवधि में लक्ष्य के सापेक्ष की गयी वसूली का वाणिज्य देय में 67.17 प्रतिशत, स्टाम्प देय में 67.57 प्रतिशत, आबकारी देय में 79.57 प्रतिशत, बैंक देय में 94.84 प्रतिशत, विद्युत देय में 120.51 प्रतिशत, परिवहन में 74.61 प्रतिशत, नगर विकास में 97.19 प्रतिशत, कृषि विपणन में 81.77 प्रतिशत, वन विभाग मंे 94.80 प्रतिशत, अलौह खनन में 242.30 प्रतिशत, भू-राजस्व में 30.97 प्रतिशत, लोक निर्माण विभाग में 7.94 प्रतिशत, विधिक वाट एवं माप में 69.02 प्रतिशत की राजस्व वसूली के बारे में विभागवार जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली संतोषजनक न होने पर विभागीय अधिकारियों को अभियान चलाते हुये बकाये की वसूली कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, समस्त तहसीलदार, आबकारी अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, ई0डी0एम0 तथा अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहेे।
————————————————————–
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
*नई दिल्ली 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*नई दिल्ली मंगलवार, 18 नवम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*18 नवम्बर 2025 , मंगलवार*