हाथरस 09 जनवरी 2024*माई भारत- विकसित भारत विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र हाथरस युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में पी0सी0 बागला महाविद्यालय में माई भारत- विकसित भारत विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 महावीर सिंह छौंकर, प्राचार्य बागला महाविद्यालय एवं दिव्या शर्मा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस, डा0 राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वाती विवेकानन्द जी के छवि चित्र पर मार्ल्यापण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने माई भारत-विकसित भारत @ 2024 पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। निर्णायक मण्डल के निर्णय के अनुसार वैष्णवी शर्मा प्रथम, प्रिन्स शर्मा द्वितीय एवं राधिका गौतम तृतीय स्थान पर रहे। सभी अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मूमेन्टों एवं प्रमाण-पत्र से पुरस्कृत किया गया अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
डा0 महावीर सिंह छौंकर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा राष्ट्र में अपने अपने योगदान देने के लिये युवाओं को प्रेरित किया उन्होने सभी युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर जाने के लिए अपनी शुभकामनायें दीं उन्होने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उददेश्य युवाओं की देश के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होने युवाओं से विकसित भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आवाहन किया। उन्होने सभी से मेरा युवा भारत पोर्टल पर अधिक से अधिक संख्या में युवाओं के पंजीकरण हेतु अनुरोध करते हुए कहा कि भारत सरकार ने मेरा युवा भारत पोर्टल का निर्माण युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने, उनके रूचि व कौशल के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान करने व एक केन्द्रीयकृत युवा डाटा बेस बनाने हेतु किया है व पोर्टल द्वारा युवाओं को व्यावसायिक कौशल विकास, युवा नेतृत्व और सामुदायिक की सम्भावनाओं के बारे में भी जानने का अवसर प्राप्त हो सकेगा व युवा राष्ट्रीय महत्व की गतिविधियों में भाग लेकर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन महेश शर्मा ने किया।
निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में डा0 राजेश कुमार, डा0 गोधन सिंह, डा0 शुभाकंर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक साक्षी उपाध्याय, बन्दना दीक्षित, महेश कुमार शर्मा, संतोष कुमार, मनीष कुमार, सौरभ आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
————————————————————–

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।