October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हाथरस सासनी 23 जनवरी 2023 ..रेलवे की बाउंड्री न बनने से किसान परेशान।

हाथरस सासनी 23 जनवरी 2023 ..रेलवे की बाउंड्री न बनने से किसान परेशान।

हाथरस सासनी 23 जनवरी 2023 ..रेलवे की बाउंड्री न बनने से किसान परेशान।

हाथरस से एमके बघेल जोनल ब्यूरो चीफ यूपी आजतक

रेलवे विभाग ने किसानों के खेतों के किनारे ट्रैक के लिये जो जगह खोद रखी है , उसके कारण किसानों के खेतों की जो मेंड़ थी वो खत्म हो गयी, जिससे किसानों को खेतों में पानी लगाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान बहुत परेशान हो गया रवि की फसल मैं पानी लगाने के लिए रेलवे विभाग के अधिकारियों को 15 दिन से बोल रहे है परन्तु विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा और जब किसान ने पानी लगाया तो ठेकेदार उल्टी-सीधी बातें करने लगा किसान बोला एक डेढ़ महीना हो गया है मैं आप सभी अधिकारियों से बराबर कहता चला आ रहा हूँ लेकिन आप लोग हम किसानों की कोई भी बात सुनने को तैयार नही है।मैं क्या करूं। ठेकेदार का कर्मचारी उल्टी-सीधी बातें करने लगा । मामला दिल्ली से हावड़ा मार्ग का है।

Taza Khabar