August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हल्द्वानी21जून24* बिजली कटौती से परेशान आम जनमानस के साथ साथ व्यापार भी प्रभावित।

हल्द्वानी21जून24* बिजली कटौती से परेशान आम जनमानस के साथ साथ व्यापार भी प्रभावित।

हल्द्वानी21जून24* बिजली कटौती से परेशान आम जनमानस के साथ साथ व्यापार भी प्रभावित।

स्थान – हल्द्वानी

रिपोर्टर – ज़फर अंसारी यूपीआजतक

एंकर : हल्द्वानी में भीषण गर्मी के बीच हो रही भारी विद्युत कटौती को लेकर अब व्यापारी भी अक्रोशित हो चुके हैं व्यापारियों ने बिजली विभाग के दफ्तर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों को बिजली कटौती से हो रहे नुकसान के साथ-साथ भीषण गर्मी से परेशानी का हवाला देते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि बिजली कटौती से व्यापार तो ठप हो ही रहा है साथ में आम जनता भी पूरी तरह परेशान हो रही है ऐसे में घोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने में विद्युत विभाग और सरकार पूरी तरह नाकाम है वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है की पहली बार ऐसा हुआ है कि भीषण गर्मी के चलते लोड 30% तक अधिक हुआ है। जिसके लिए बिजली विभाग के सिस्टम तैयार नहीं थे लिहाजा इस तरह की दिक्कतें आई हैं जिसे अब ठीक कर लिया गया है।

बाइट – रेंडम