July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हल्द्वानी19जुलाई*समाज हित मे कार्य करने के लिए एसडीएम मनीष कुमार ने संस्थाध्यक्ष को सम्मानित किया

हल्द्वानी19जुलाई*समाज हित मे कार्य करने के लिए एसडीएम मनीष कुमार ने संस्थाध्यक्ष को सम्मानित किया

हल्द्वानी19जुलाई*समाज हित मे कार्य करने के लिए एसडीएम मनीष कुमार ने संस्थाध्यक्ष को सम्मानित किया

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से किए जा रहें समाजहित एवं भारतहित में कार्यों के लिए संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू को सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था के द्वारा एसडीएम मनीष कुमार ने सम्मान पत्र देकर हल्द्वानी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सम्मानित किया
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने इस सम्मान स्नेह के लिए सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था की अध्यक्ष तनुजा जोशी का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा की संस्था की जिस दिन से स्थापना हुई है उसी दिन से संस्था लगातार समाजहित एवं भारतहित में कार्य कर रही है क्योंकि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सच्चरित्र तथा सदाचारी होना ही पहली शर्त है जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है और हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए क्योंकि केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है इसलिए मानव होने के नाते जब तक हम दूसरे के दु:ख दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है परन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हो सकता हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा जब हम समाज को ही अपना परिवार माने तभी मानवता में सज्जानता निहित है जो सदाचार का पहला लक्षण है और मनुष्य की यही एक शाश्वत पूंजी है जिससे हमारे भारत देश की अटूट स्वतंत्रता को बनाऐं रखने में हम सभी भारतवासियों के साथ भारत देश को भी और मजबूती मिलेगी इसलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था हमेशा समाजहित एवं भारतहित में कार्य करती है और आगे कई हजार गुना तेजी से कार्य करेगी जिससे हमारा भारत देश जल्द से जल्द विश्व गुरु बन सके
इस दौरान संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार तनुजा जोशी एकता कुमारी धर्मा बिष्ट पंकज उप्रेती सुरेश पाण्डेय मदन सिंह बिष्ट हर्ष रावत शैलेंद्र नेगी गोपाल सिंह कार्की ईश्वर चंद प्रीति पंत विनय कुमार जोशी उषा मुकेश कौशलेंद्र भट्ट मंजू पाठक मुकेश कोहली आनंद अधिकारी तनुजा जोशी राहुल सोनकर रितिक साहू सूरज मिस्त्री संदीप यादव भावना रावत गोविन्द मिस्त्री अमन कुमार मुकेश कुमार अशोक कुमार वाल्मीकि विनोद जयसवाल सुशील राय रोहित भंडारी राहुल देव दीपक प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.