July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हल्द्वानी18जनवरी25*निशुल्क आयुर्वेद नाड़ि प्रशिक्षण एवं अग्निकर्म चिकित्सा एवं विधिक सार्थकता जागरूकता शिविर का आयोजन

हल्द्वानी18जनवरी25*निशुल्क आयुर्वेद नाड़ि प्रशिक्षण एवं अग्निकर्म चिकित्सा एवं विधिक सार्थकता जागरूकता शिविर का आयोजन

हल्द्वानी18जनवरी25*निशुल्क आयुर्वेद नाड़ि प्रशिक्षण एवं अग्निकर्म चिकित्सा एवं विधिक सार्थकता जागरूकता शिविर का आयोजन

राजकुमार केसरवानी,94129 81371

हल्द्वानी*नि:शुल्क आयुर्वेद नाड़ि परीक्षण एवं अग्निकर्म चिकित्सा एवं विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन केसरवानी महिला समिति के द्वारा आयोजित किया गया।
शनिवार सुबह 11 से 6 बजे तक , लटूरिया बाबा मंदिर, बरेली रोड हल्द्वानी में केसरवानी महिला समिति द्वारा, अध्यक्ष गीतू केसरवानी के सहयोग से श्री: विश्व प्रांगण आयुर्वेद चिकित्सलाय, हल्द्वानी के प्रमुख चिकित्सक, नाड़ि वैद्य राहुल गुप्ता जी (BAMS, MD) जिन्हें पंद्रह से अधिक वर्षों का चिकित्सा अनुभव है, ने अपनी सेवाएँ दी ,शिविर में गठिया, जोड़ दर्द, कमर दर्द, सियटिका, आर्थराईटिस, नसों का सुन्नपना, सर्वाइकल, फ़्रोजन शोल्डर, स्पोर्ट्स इंजरी, लिगमेंट टियर, नस पलटना, मुँह का टेड़ापन इत्यादि रोगों हेतु निशुल्क परामर्श तथा अग्नि कर्म चिकित्सा प्रदान की गई।साथ ही सभी को लोक कल्याणकारी मुफ्त कानूनी सलाह और सामाजिक कल्याण कारी योजना हेतु अन्य जानकारियां भी PLV/अधिकार मित्र राजेंद्र लाल द्वारा दी गई ।
अधिक से अधिक संख्या लगभग 180 से अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया। शिविर का समापन शाम 6 बजे हुआ ।आगे इसी तरह केसरवानी महिला समिति इस तरह के सेवा कार्यों का आयोजन करती रहेगी।
शिविर में चेतना केसरवानी, मंजू केसरवानी, कुसुमलता केसरवानी, किरन केसरवानी,गीता केसरवानी, मालती इत्यादि ने अपनी सहभागिता दी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.