May 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हल्द्वानी18अक्टूबर*पुनर्नवा महिला समिति के द्वारा पद्मश्री यशोधर मठपाल ने पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मान पत्र देकर समर्पण सम्मान से सम्मानित किया

हल्द्वानी18अक्टूबर*पुनर्नवा महिला समिति के द्वारा पद्मश्री यशोधर मठपाल ने पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मान पत्र देकर समर्पण सम्मान से सम्मानित किया

हल्द्वानी18अक्टूबर*पुनर्नवा महिला समिति के द्वारा पद्मश्री यशोधर मठपाल ने पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मान पत्र देकर समर्पण सम्मान से सम्मानित किया

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से किए जा रहे समाजहित एवं भारतहित में कार्यों के लिए संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू को हल्द्वानी में पुनर्नवा महिला समिति के द्वारा पद्मश्री यशोधर मठपाल ने पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मान पत्र देकर समर्पण सम्मान से सम्मानित किया
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने इस सम्मान स्नेह आशीर्वाद के लिए पुनर्नवा महिला समिति की अध्यक्ष लता बोरा सचिव शांति जीना का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा की संस्था की जिस दिन से स्थापना हुई है उसी दिन से संस्था लगातार समाजहित एवं भारतहित में कार्य कर रही है क्योंकि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सच्चरित्र तथा सदाचारी होना ही पहली शर्त है जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है और हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए इसलिए लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए क्योंकि केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है इसलिए मानव होने के नाते जब तक हम दूसरे के दु:ख दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है परन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हो सकता हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा जब हम समाज को ही अपना परिवार माने तभी मानवता में सज्जानता निहित है जो सदाचार का पहला लक्षण है और मनुष्य की यही एक शाश्वत पूंजी है जिससे हमारे भारत देश की अटूट स्वतंत्रता को बनाऐं रखने में हम सभी भारतवासियों के साथ भारत देश को भी और मजबूती मिलेगी इसलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था हमेशा समाजहित एवं भारतहित में कार्य करती है और आगे कई हजार गुना तेजी से कार्य करेगी जिससे हमारा भारत देश जल्द से जल्द विश्व गुरु बन सके
इस दौरान संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय कोषाध्यक्ष बलराम हालदार पूजा लटवाल मार्गदर्शक आशा शुक्ला पूर्व चेयरमैन रेनू अधिकारी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमित्रा प्रसाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी पुनर्नवा महिला समिति अध्यक्ष लता बोरा उपाध्यक्ष यशोदा रावत सचिव शांति जीना कोषाध्यक्ष सुरभि कालाकोटी प्रचार सचिव कल्पना रावत अंजना बोरा मंजू बनकोटी किरन बिष्ट कुसुम बोरा जानकी पोखरिया उषा नयाल प्रेमा बृजवासी तुलसी रावत जया बिष्ट रितिक साहू सुशील राय दीपक कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.