हल्द्वानी14जून25*अहमदाबाद विमान क्रैश में मृतक नागरिकों को एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने श्रद्धांजलि दी
हल्द्वानी*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य योगिता बनोला के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान क्रैश में मृतक नागरिकों के आत्मा की शांति के लिए संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी पटेल चौक में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन व्रत रखकर विमान हादसे में मृतक नागरिकों को श्रद्धांजलि दी
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था कोषाध्यक्ष बलराम हालदार सदस्य मनीष साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही अचानक क्रैश होने से देश विदेश सहित 266 निर्दोष नागरिकों की मृत्यु की खबर बहुत ही हृदयविदारक है इस अकल्पनीय असहनीय पीड़ादायक हादसे ने हम सब की आत्मा को झकझोर कर रख दिया जिससे पूरा देश अत्यंत व्यथित और दुखी है हम भगवान से प्रार्थना करते है कि इस विमान हादसे में मृतक नागरिकों की आत्मा को अपने श्री चरणों में रखकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है साथ ही भारत सरकार से मांग करते है कि इस विमान हादसे की बहुत ही गंभीरता के साथ जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी कोई अनहोनी घटना ना घटे इसके लिए ठोस नीति बनाई जाए जिससे भविष्य में अनहोनी घटना से बचा जा सके
इस दौरान श्रद्धांजलि देने में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार समाजसेवी मनीष पंत हेमंत कुमार साहू अतुल जायसवाल कपिल अग्रहरि पूर्णिमा रजवार योगिता बनोला प्रीति आर्या अलका टंडन रेनू कांडपाल सुमन वार्ष्णेय खुशबू जायसवाल आभा गोस्वामी सीमा बत्रा मीना सती मन्ना परगई जया जोशी तारा टकवाल सोनिया अग्रवाल मीरा श्रोत्रिय काजल खत्री लीला भंडारी बेबी गोयल हेमा कार्की प्रीति टंडन नंदिनी देवल यश गुप्ता मनीष साहू राकेश बेलवाल चंद्रशेखर बंसल महेश साहू संदीप यादव सूरज मिस्त्री मुकेश साहू नन्दकिशोर आर्या धर्मेंद्र साहू अमन कुमार जानकी कश्यप विशाल अग्निहोत्री अमित गोस्वामी दीपक प्रजापति सुशील राय मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।