February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हल्द्वानी05अगस्त**13 अगस्त से 15 अगस्त तक आप अपने अपने घरों में तिरंगा अवश्य लहराए*

हल्द्वानी05अगस्त**13 अगस्त से 15 अगस्त तक आप अपने अपने घरों में तिरंगा अवश्य लहराए*

हल्द्वानी05अगस्त**13 अगस्त से 15 अगस्त तक आप अपने अपने घरों में तिरंगा अवश्य लहराए*

*आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अमृत काल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा महाअभियान में हम सहभागिता करते हुए आप सभी से आह्वान करते हैं कि इस पावन अभियान में आप भी सहभागी बनकर भारतीय राष्ट्रध्वज के प्रति अति सम्मान और राष्ट्रप्रेम देशभक्ति को विश्व के शिखर पर कीर्तिमान स्थापित करने में अपना अहम योगदान प्रदान कर आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिस्प्ले प्रोफाइल बनाकर विश्व को भारतीय रंग में रंग कर सब कुछ भारत मय करें*

*13 अगस्त से 15 अगस्त तक आप अपने अपने घरों में तिरंगा अवश्य लहराए*

*आइए इस पावन अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के मान सम्मान के प्रति त्याग समर्पण भाव के साथ कर्तव्य पथ पर सतत डटे रहने के लिए संकल्पित हो कर हम सभी भारतवासी मिलकर यह संकल्प लें की हम सभी भारतीय एकता के सूत्र में बंधकर भारत देश को विश्वगुरु बनाने के लिए हम आस्था निष्ठा दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ हमेशा समाजहित एवं भारतहित में कार्य करते रहेंगे*

*यहाँ स्वर्ग का नजारा है की बहती प्यार की धारा है*
*यह हमको जान से प्यारा है यह हिन्दुस्तान हमारा है*

*जय माता दी जय हिन्द वन्दे मातरम् भारत माता की जय…………*

????????????????????????
*योगेन्द्र कुमार साहू*
*अध्यक्ष*
*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था*
????????????????????????
*पता – हल्द्वानी जिला नैनीताल उत्तराखण्ड*
*मो. नंबर 7417777077*
????????????

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.