December 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ २९ नवंबर २०२५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर उत्तरप्रदेश की कुछ महत्त्वपूर्ण खबरे 

हल्द्वानी01सितम्बर 25*एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश

हल्द्वानी01सितम्बर 25*एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश में आज जनपद के सभी बैरियरों, मुख्य मार्गों व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। महत्वपूर्ण बैरियरों पर कड़ी चेकिंग जारी रही। बेलबाबा बॉर्डर बैरियर, आम्रपाली बैरियर (हल्द्वानी), हल्दूचौड़, रामनगर रूट बैरियर, गडप्पू बैरियर (कालाढूंगी), बारापत्थर बैरियर, भीमताल, खैरना बैरियर, सुभाष नगर बैरियर आदि सभी लोकेशनों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई। राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में कड़ी निगरानी की जा रही है।
प्रत्येक सेक्टर में सीनियर अफ़सर स्वयं मौजूद रहे। दरोगा स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में टीमें मैदान में सक्रिय देखी गई। वाहन—व्यक्ति—सामान का सत्यापन जारी जारी रहा। पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर व आधुनिक ऑटोमेटिक असलाहों से लैस रहे। हर संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश हैं। अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण एवं सत्यापन पर विशेष फोकस रहा।
सभी एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। शहर के भीतरी हिस्सों में पैदल गश्त बढ़ाई गई। भीड़भाड़, चौराहों और एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर पुलिस की तैनाती मजबूत रही। किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक खबर या माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि
शांति व सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और चेकिंग में सहयोग दें

Taza Khabar