हरियाणा24जनवरी25*हरियाणा में बढ़ी कांग्रेस की टेंशन, 2 विधायक करने लगे नायब सैनी की तारीफ
दाद देते हैं, ऐसे सीएम की; हरियाणा में बढ़ी कांग्रेस की टेंशन, 2 विधायक करने लगे नायब सैनी की तारीफ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सत्ता में वापसी को अभी तीन महीने ही बीते हैं कि कांग्रेस में एक बार फिर से हलचल तेज है। चर्चा है कि कांग्रेस के दो विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा का हिस्सा बन सकते हैं।90 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने 48 पर जीत हासिल कर सत्ता पाई है। भाजपा ने राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रच दिया है। कांग्रेस के विधायकों शैली चौधरी और गोकुल सेतिया ने हाल ही में सैनी की तारीफ करते हुए उन्हें कर्मठ सीएम बताया था। एक ने तो यहां तक कहा कि मैं ऐसी शख्सियत की दाद देता हूं। इसके अलावा क्षेत्र के विकास के लिए फंड देने पर दिल की गहराइयों से धन्यवाद देने की बात कही।
शैली चौधरी अंबाला की नारायणगढ़ विधानसभा से एमएलए हैं। इसके अलावा गोकुल सेतिया सिरसा के विधायक हैं। इन दोनों ही विधायकों को लेकर हरियाणा की राजनीति में बीते कई दिनों से चर्चाएं तेज हैं, लेकिन अब तक कांग्रेस या फिर भाजपा के किसी नेता ने इसकी पुष्टि नहीं की है। राजनीति में किसी भी नेता के अगले कदम के बारे में कह पाना मुश्किल ही होता है, लेकिन संकेतों से कहानी अकसर बयां होती है। ऐसा ही इस मामले में भी है। विधायकों की ओर से यह तारीफ ऐसे वक्त में की गई है, जब सीएम सैनिक धन्यवाद यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान वह अलग-अलग इलाकों में जाकर वहां के लिए विकास योजनाओं का भी ऐलान कर रहे हैं। हाल ही में नायब सिंह सैनी नारायणगढ़ और सिरसा गए थे।
नायब सिंह सैनी को विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले ही कमान दी थी और उन्होंने अपने कामों से पकड़ बनाई है। हरियाणवी लहजे में ही बात करने वाले और छोटे-छोटे मसलों पर भी संवेदनशील रुख अपनाकर सैनी ने अपनी एक अलग पहचान जनता के बीच बनाई है। दरअसल 20 जनवरी को नारायणगढ़ में नायब सिंह सैनी का कार्यक्रम था। इस दौरान विधायक शैली चौधरी भी मंच पर थीं। यहां उन्होंने सीएम के लिए जो कहा, उस पर सभी गौर कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह हम लोगों का सौभाग्य है कि हमारे पास इतने मेहनती मुख्यमंत्री हैं। हमें खुशी है कि वह यहां के रहने वाले हैं। ना सिर्फ नारायणगढ़ बल्कि पूरा राज्य ही उनकी तारीफ कर रहा है। हमारा क्षेत्र राजनीतिक और विकास की दृष्टि से पिछड़ रहा है। राजनीतिक पिछड़ापन सीएम ने दूर कर दिया है। अब मैं कहूंगी कि वह विकास के लिए भी कुछ करें।’
इस कार्य़क्रम में पूर्व मंत्री असीम गोयल भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में शैली चौधरी ने ट्रॉमा सेंटर, मेडिकल कॉलेज समेत कई मांगें उठाईं तो वहीं सीएम को नारायणगढ़ का बेटा भी बताया। उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि वह नारायणगढ़ की समस्याओं को समझेंगे और यहां के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। वहीं सीएम सैनी ने उसी दिन इलाके के लिए 43 करोड़ की परियोजनाओं का ऐलान कर दिया। इसी तरह सेतिया ने सिरसा में सीएम सैनी की जमकर तारीफ की।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग