हरियाणा14अप्रैल25 PM मोदी ने दिखाई हिसार से अयोध्या
की फ्लाइट को हरी झंडी, बोले- ‘अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठेगा’*
१. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार को पहले एयरपोर्ट की सौगात दी। उन्होंने एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और बटन दबाकर नए टर्मिनल का शिलान्यास भी किया।
२. मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा।
३. आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार- पीएम मोदी।
*हरियाणावासियों को इस शुभ दिन की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह शुरुआत हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।*
More Stories
लखनऊ20अप्रैल25*मायावती का समाजवादी पार्टी पर हमला।
मुम्बई20अप्रैल25*बृहद् मुंबई कॉरपोरेशन ने मुंबई में एक जैन मंदिर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है।*
गुढ़20अप्रैल25*डीआईजी राजेश सिंह चंदेल ने गुढ़ थाना का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं*