October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरियाणा11अगस्त23*मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया* *जाए - खाप महापंचायत*

हरियाणा11अगस्त23*मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया* *जाए – खाप महापंचायत*

हरियाणा11अगस्त23*मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया* *जाए – खाप महापंचायत*

हरियाणा::करीब 30 खाप पंचायतों ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने की मांग की है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा की खाप पंचायतों, संयुक्त किसान मोर्चा और अलग-अलग किसान यूनियंस ने 10 अगस्त को ही हिसार में एक महापंचायत बुलाई.
इस महापंचायत ने नूह में हुई हिंसा से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किए. यहां मौजूद सदस्यों ने शांति और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया. उन लोगों को चेतावनी भी दी जो मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारों और भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कहा गया कि इससे राज्य में अशांति पैदा होती है.
महापंचायत ने बिट्टू बजरंगी और मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि दोनों ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. और जुलूस निकालने से पहले उन्हें चुनौती दी थी.