हरियाणा08मई25 में 4246 पदों पर सरकारी नौकरी, CM नायब सैनी ने दिया बड़ा तोहफा ; किन पोस्ट पर होगी भर्ती?*
*Haryana Group D Jobs हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी के 4246 रिक्त पदों को भरने की तैयारी है। तृतीय श्रेणी के 1281 विज्ञापित पदों के लिए युवाओं से दोबारा आवेदन मांगे जाएंगे.। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) जल्द ही सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए पोर्टल खोल सकता है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है।*
*हरियाणा में 4246 सरकारी पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी*
*हरियाणा में पिछले साल चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती में रिक्त रह गए 4246 पदों को भरने की तैयारी है। वहीं, तृतीय श्रेणी के 1281 विज्ञापित पदों को वापस लेकर युवाओं से दोबारा आवेदन मांगे जाएंगे।*
*तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के रजिस्ट्रेशन के लिए अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से किसी भी समय पोर्टल खोला जा सकता है।*
*एचएसएससी (HSSC) ने पिछले साल मार्च में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों की चयन सूची जारी की थी। इसके बाद अक्टूबर में आयोग ने बाकी बचे पदों के लिए चयन सूची जारी की तो चतुर्थ श्रेणी में चयनित कई उम्मीदवारों का तृतीय श्रेणी पदों के लिए चयन हो गया।*
*ऐसे में उन्होंने चतुर्थ श्रेणी पदों की नौकरी छोड़ दी। तभी से भर्ती के लिए प्रतीक्षारत युवा चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की मुख्य चयन सूची जारी करने की मांग कर रहे थे।*
*सीएम नायब सैनी ने दी मंजूरी*
*अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन 4246 रिक्त पदों पर भर्ती करने की मंजूरी देने का फैसला कर लिया है। जल्द ही प्रदेश सरकार की ओर से एचएसएससी को इन पदों को विज्ञापित करने और चयन सिफारिश भेजने के लिए पत्र भेजा जाएगा।*
*पदों को विज्ञापित करने के बाद सीईटी पास युवाओं से आवेदन मांगे जाएंगे। सीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन सूची तैयार होगी।*
*वहीं, सीईटी से पहले प्रदेश सरकार ने तृतीय श्रेणी के 13 ग्रुपों के उन विज्ञापित पदों को वापस लेने का फैसला किया है, जिनकी भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है*
*इन पदों पर होगी भर्ती*
*इनमें फारेस्टर के 65, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के 69, ड्राफ्ट्समैन सिविल के 367, नेटवर्क असिस्टेंट के 16, ऑटो डीजल मैकेनिक के 319, फिटर-प्रेस मैकेनिक के 180, ड्राफ्टसमैन इलेक्ट्रिकल के आठ, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल के चार, असिस्टेंट आर्कियोलाजिस्ट के 10, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 24, फॉरेस्ट रेंजर के 57, डिप्टी रेंजर के छह और असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन सिविल के 156 पद शामिल हैं।*
*एचएसएससी कभी भी इन विज्ञापित पदों को वापस लेने का नोटिस जारी कर सकता है। वहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पिछले साल 16 अगस्त को हरियाणा पुलिस में सिपाही के 5600 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था।*
*आवेदन के बावजूद भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है। ऐसे में युवाओं को डर सता रहा है कि नए सीईटी के चक्कर में यह भर्ती लटक न जाए।*
धन्यवाद
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…