October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरियाणा03अगस्त2023*नूंह: में फिर 2 मस्जिदों पर फेंका पेट्रोल बम, थाने के पास भी किया हमला; पलवल में जला दी दुकान..!!*

हरियाणा03अगस्त2023*नूंह: में फिर 2 मस्जिदों पर फेंका पेट्रोल बम, थाने के पास भी किया हमला; पलवल में जला दी दुकान..!!*

हरियाणा03अगस्त2023*नूंह: में फिर 2 मस्जिदों पर फेंका पेट्रोल बम, थाने के पास भी किया हमला; पलवल में जला दी दुकान..!!*

*हरियाणा नूंह:* में सोमवार को भड़की हिंसा की आग अब भी बुझी नहीं है। उपद्रवी अब भी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में जुटे हैं। पिछली रात नूंह जिले के तावड़ू में दो मस्जिदों को निशाना बनाया गया। मोटरसाइकिल सवार दंगाइयों ने दो मस्जिदों पर पेट्रोल बम फेके। इससे पहले भी कई मंदिरों-मस्जिदों को निशाना बनाया गया है। दंगाई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

*पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तावड़ू में बुधवार रात करीब 11:30 बजे मस्जिदों को निशाना बनाया गया:*

गनीमत रही कि इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। जिन मस्जिदों पर पेट्रोल बम फेंका गया उनमें से एक विजय चौक के पास है तो दूसरा पुलिस स्टेशन के नजदीक। दोनों मस्जिदों को कुछ नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेट को दोनों मस्जिदों पर भेजा गया और आग को बुझाया गया। उधर, पलवल में भी चूड़ियों की एक दुकान को अज्ञात हमलावरों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों ही घटनाओं में शामिल उपद्रवियों की तलाश में जुटी है।

*नूंह और पलवल में हिंसा की ताजा घटनाएं ऐसे समय पर हुईं हैं जबकि दोनों ही जगहों पर धारा 144 लगी हुई है:*

सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा पर हुए हमले के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए नूंह, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद जैसे जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नूंह में केंद्रीय बलों को भी तैनात किया गया है। नूंह और गुरुग्राम में हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों वाहनों को फूंक दिया गया है। कहीं दुकानें लूट ली गईं तो किसी के मकान को पत्थर बरसाकर नुकसान पहुंचाया गया। हरियाणा पुलिस ने बुधवार तक नूंह में 116 को गिरफ्तार किया था, जबकि 90 लोगों को हिरासत में लिया गया।.

Taza Khabar