.हरियाणा 29अप्रैल25 के जींद में अवैध संबंधों ने दंपती समेत 3 की जान ले ली।
पहले पत्नी पूजा ने शादीशुदा बॉयफ्रेंड देवर सोनू से मिलकर पति सुरेन्द्र को करंट लगाकर मरवा दिया। फिर हार्ट अटैक बताकर उसका अंतिम संस्कार तक करा दिया। जब अवैध संबंधों का राज खुला तो पूजा ने खुद भी जहर खा लिया।
यह देखकर बॉयफ्रेंड घर से भाग गया। इसके बाद लोगों ने उसकी मां सुदेश देवी को ताने दिए तो उसने भी शर्म के मारे फांसी लगा ली। पुलिस ने अब आरोपी देवर सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। इन 3 मौतों का राज चप्पलों से मिला, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..