September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरियाणा 18सितम्बर 25को जींद 20 सितम्बर को दनौदा में स्व. घासी राम नैन की पुण्यतिथि पर महापंचायत

हरियाणा 18सितम्बर 25को जींद 20 सितम्बर को दनौदा में स्व. घासी राम नैन की पुण्यतिथि पर महापंचायत

हरियाणा 18सितम्बर 25को जींद 20 सितम्बर को दनौदा में स्व. घासी राम नैन की पुण्यतिथि पर महापंचायत

जींद। किसान नेता स्वर्गीय चौधरी घासी राम नैन की पुण्यतिथि पर आगामी 20 सितम्बर को सर्व जातीय बिनैण खाप चबूतरा, दनौदा (जिला जींद) में एक विशाल महापंचायत आयोजित की जाएगी।

इस महापंचायत में स्व. घासी राम नैन को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही, किसानों और मजदूरों की मौजूदा हालत पर गंभीर विचार-विमर्श किया जाएगा तथा आगे की रणनीति और निर्णय लिए जाएंगे।

आयोजकों ने सभी किसानों, सामाजिक संगठनों और ग्रामीण भाइयों से इस महापंचायत में बढ़-चढ़कर भाग लेने की 23राज्यों के समस्त किसान सदस्य एवं माननीय पदाधिकारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर नैन जी की और से अपील की है, ताकि किसानों की आवाज़ को और मज़बूती मिले।

भारतीय किसान यूनियन (नैन )हरियाणा

राष्ट्रीय :-श्री जोगिंदर घासीराम नैन

पता :-दनौदा (जिला जींद)

 

Taza Khabar