November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरियाणा 14नवंबर 25* संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के नेताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के मुद्दों को हल करने

हरियाणा 14नवंबर 25* संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के नेताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के मुद्दों को हल करने

हरियाणा 14नवंबर 25* संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के नेताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के मुद्दों को हल करने

प्रेस नोट दिनांक 13 नवंबर 2025
() संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज चौ.घासी राम नैन किसान रेस्ट हाउस में जोगेंद्र नैन,गुरदीप बाबा झिड़ी, छज्जू राम कंडेला की संयुक्त अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में किसानों की स्थानीय समस्याओं और किसानों के राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा करते हुए दिल्ली किसान आंदोलन की 5 वीं वर्षगांठ पर 26 नवम्बर को हिसार में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
• संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने पंजाब यूनिवर्सिटी में जारी एक अधिसूचना के माध्यम से यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ निर्णय-लेने वाले निकायों जैसे कि सेनट (Senate) और सिन्डिकेट (Syndicate) को भंग करने
के खिलाफ जारी छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया है
• संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने साल 2023 की खरीफ फसलों का बकाया 350 करोड़ के बीमा क्लेम की मांग को लेकर लोहारू में होने वाले 28 नवंबर के प्रदर्शन का समर्थन किया है

प्रेस बयान जारी करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के नेताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के मुद्दों को हल करने में विफल है इस साल मंडियों में किसानों की कहीं तौल में ,कहीं नमी,कहीं क्वालिटी के नाम पर बड़ी भारी लूट हुई है ,किसानों को सरकार द्वारा तयशुदा एमएसपी भी नहीं मिली,इसी प्रकार पराली के नाम पर किसानों पर मुकदमे बनाए जा रहे है , समय पर खाद नहीं मिल रही ,जलभराव और बाढ का मुआवजा बकाया है,पानी की निकासी के प्रबंध नहीं हो रहे । मोर्चा ने बैठक में किसानों के इन तमाम मुद्दों को लेकर एवं गन्ने के भाव बढ़ाने,शुगर मिल में पिराई शुरू करने ,सभी मंडियों में डिजिटल कांटे लगाने की मांग,धान की खरीद में नमी प्रतिशत को 17 से बढ़ाकर 22 %करने, की मांग है आज किसानों के राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे भी लंबित है जिनका केंद्र की सरकार समाधान नहीं कर रही जिसमें एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी ,बिजली कानून और स्मार्ट मीटर योजना की वापसी,किसान मजदूर की कर्जा मुक्ति,बीमा कंपनियों की लूट पर रोक लगाने की प्रमुख है
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने आज की मीटिंग में तय किया है कि आने वाली 26 नवंबर को दिल्ली किसान आंदोलन के 5 साल पूरे हो जायेगे इसी दिन हिसार में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें सभी ट्रेड यूनियनों भी शामिल होंगी।

इस मौके पर डॉ सुखदेव जम्मू,सुखविंदर रतिया,बलबीर सिंह, कंवरजीत चिका ,तेजेंद्र रतिया,छज्जू राम कंडेला,सुरेश कोथ,सतीश आजाद,राजकुमार
जसपाल,सुखविंदर सिंह,हाफिज सिराजुद्दीन, रणधीर सिंह, बिन्दर नंबरदार ,राजेंद्र,सुमित दलाल ,निर्भय रतिया आदि शामिल हुए
जारीकर्ता

संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा
8950130208

Taza Khabar