हरियाणा 08अगस्त25* अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी।
हरियाणा में 9 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी।
महिलाओं को इस सुविधा का लाभ एक दिन पहले यानी 8 अगस्त को भी मिलेगा। उनके साथ 15 साल तक का बच्चा भी मुफ्त में सफर कर सकेगा।
बुधवार को चंडीगढ़ में परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के दिन सभी आयु वर्ग की महिलाओं को उनके बच्चों के साथ राज्य सहित चंडीगढ़ व दिल्ली तक चलने वाली हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया है, ताकि महिलाएं, बहनें व बच्चे रक्षाबंधन के पर्व पर आवागमन कर सकें।
More Stories
प्रयागराज08अगस्त25*भारत समाचार” यूट्यूब चैनल से माफ़ी की माँग: डान संस्थापक रामबृज गौतम का बयान:
कौशाम्बी08अगस्त25**बाइक से टक्कर मारने के बाद लात घूसे से पीटा 600 छीनने का आरोप*
अयोध्या 08अगस्त25*मिल्कीपुर।रात भर हुई बारिश से जनजीवनअस्त-व्यस्त,गांव के मुख्य मार्ग सहित खेत खलिहान भरे लबालब।