हरिद्वार9अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन(नैन) की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बंगाली बच्चों से राखी बंधवाई।
हरिद्वार से कालूराम जयपुरिया की रिपोर्ट यूपीआजतक
हरिद्वार* आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भरतीय किसान यूनियन (नैन) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवम उत्तराखंड प्रभारी सुरेश चिल्लर ने बंगाल की कुद्दु बहिन एव बंगाली बच्चों से राखी बंधवाकर उनको उनकी सुरक्षा करने का बचन लिया। इस अवसर पर बहिन कुद्दू ने प्रदेश अध्यक्ष को तिलक लगाकर राखी बांधकर मुँह मीठा कराया।बच्चों ने भी राखी बांधकर प्रदेश अध्यक्ष का आशीर्वाद प्राप्त किया।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*
हल्द्वानी9अगस्त25*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था महिला पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन