हरिद्वार9अगस्त25*बहावलपुर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टियों में देखने को मिलता है भगवत प्रेम का अनूठा संगम।
हरिद्वार से कालूराम जयपुरिया की रिपोर्ट यूपीआजतक
हरिद्वार*बहावलपुर भवन ट्रस्ट में कार्यरत ट्रस्टियों के आपसी सद्भाव संगम में जो परमात्मा के प्रति सच्चा समर्पण भाव है उसका अनोखा संगम यहाँ देखने को मिलता है। यहाँ इस बहावलपुर भवन ट्रस्ट में सभी ट्रस्टी आपसी सह्रदयता से जो प्रत्येक मास की अमावस्या एवम पूर्णिमा को पूज्य देवेन्द्रकृष्ण आचार्य जी के द्वारा भगवत कथा प्रोग्राम करवाने के साथ साथ बाहर से आये हुए सभी भगवत प्रेमियों को एवम बहावलपुर ट्रस्ट में ठहरे हुए सभी भक्तों को भोजन करवाने हेतु भण्डारे का आयोजन बड़े ही विस्तृत रूप से किया जाता है।बहावलपुर भवन ट्रस्ट के प्रधान श्री गोपाल कृष्ण मोंगिया जी का कहना है कि बहावलपुर भवन ट्रस्ट की जब आधार शिला रखी गयी थी, भण्डारे का प्रोग्राम लगातार तभी से अनवरत चलता चला आ रहा है। बहावलपुर भवन ट्रस्ट में ठहरे हुए सभी भक्तों को हमेशा ट्रस्ट की ओर से प्रतिदिन खाना तथा सुबह नाश्ते में चाय तथा चाय के साथ साथ बिस्किट आदि की भी व्यवस्था की जाती है। बहावलपुर भवन ट्रस्ट में ठहरे हुए भगवत प्रेमियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ट्रस्ट की तरफ से एक डॉक्टर की भी व्यवस्था की गई है। बहावलपुर भवन ट्रस्ट के सचिव नवीन मदान जी ने बताया कि प्रधान जी ने जो आपको बताया है ये सब तो चल ही रहा है और अनवरत जारी भी रहेगा। इसी के साथ साथ हमारे प्रधान जी श्री गोपाल कृष्ण मोंगिया के अथक प्रयासों से ट्रस्ट की ओर से फिजियोथेरेपी का भी प्रोग्राम शीघ्र ही ट्रस्ट में सम्पादित होगा। सचिव नवीन मदन जी ने बताया कि पूर्व में तो ट्रस्ट भवन में ठहरे हुए व्यक्तियों से थाली के हिसाब से कुछ शुल्क भी लिया जाता था लेकिन जब से प्रधान जी ने बहावलपुर भवन ट्रस्ट के कार्यभार संभाला तबसे भवन में ठहरे हुए भक्तोँ को खाना तो मिलता ही है साथ साथ अमावस्या व पूर्णिमा को प्रत्येक मास पूर्णतयः भण्डारे का ही आयोजन होने लगा,जो ऐसे ही लगातार जारी रहेगा। मोंगिया जी की जितनी प्रशंसा की जाय, कम ही होगी। बहावलपुर भवन ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष वीना मदान जी अपने सभी साथियों के साथ भण्डारे के क्रम को जारी रखते हुए स्वयम अपने हाँथों से भण्डारे में सभी को खाना परोसने का जो काम कर रही थी अत्यंत प्रसंशनीय है। कार्यक्रम में भवन ट्रस्ट के मन्दिर प्रभारी शिव किंगर, अन्नक्षेत्र प्रभारी गिरीश वर्मा आदि लोगो ने भण्डारे में बढ़चढ़ कर सहयोग किया।
More Stories
जम्मू कश्मीर09 अगस्त 2025 सामाजिक वानिकी विभाग ने आज वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा
पूर्णिया9अगस्त25*आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की बहुत बधाई ।*
अयोध्या9अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें