August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरिद्वार24अप्रैल25 युवक ने चाकू से खुद का गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया, दोनों की हालत गंभीर...*

हरिद्वार24अप्रैल25 युवक ने चाकू से खुद का गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया, दोनों की हालत गंभीर…*

हरिद्वार24अप्रैल25 युवक ने चाकू से खुद का गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया, दोनों की हालत गंभीर…*

एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे युवक ने युवती के मुंह पर पैट्रोल डालकर आग लगा दी…*
*युवक ने चाकू से खुद का गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया, दोनों की हालत गंभीर…*

*बुग्गावाला/हरिद्वार:* थाना बुग्गावाला क्षेत्र अंतर्गत गांव बुधवाशहीद स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाली सहारनपुर के नागल निवासी युवती को मुजफ्फरनगर का सिरफिरा युवक एक तरफा प्यार करता था, युवती का रिश्ता उसके परिजनों ने कही दूसरी जगह कर दिया तो युवक बात-चीत करने आज बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे रेस्टोरेंट पर पहुंचा और युवती के मुंह पर पैट्रोल डालकर आग लगा दी। बाद में उसने चाकू से खुद अपना गला रेत कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही बुग्गावाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इमरजेंसी 108 की मदद से दोनों गंभीर घायलों को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल रुड़की ले जाकर भर्ती कराया, थाना प्रभारी निरीक्षक बुग्गावाला भगवान सिंह महर ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है, रूड़की से हायर सेंटर भेजा गया

Taza Khabar