हरिद्वार21दिसम्बर24*पुलिस ने 5 ली० अवैध कच्ची और 96 पाऊच देशी शराब माल्टा के बरामद किए*
ब्रेकिंग न्यूज ✍️
___________________
*बुग्गावाला(हरिद्वार)*
बुग्गावाला थाना पुलिस ने अवैध शराब पर दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए 5 लीटर अवैध कच्ची और 96 पाउच देशी माल्टा शराब के बरामद किए। राजेश पुत्र सतपाल निवासी मुजाहिद पुर थाना बग्गा वाला को पुलिस ने 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा वही जयचंद पुत्र ईलम चंद निवासी मांडूवाला थाना फतेहपुर सहारनपुर को 96 पाउच देशी माल्टा शराब के साथ दबोचा है। बुग्गावाला थाना प्रभारी एसओ मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में दो शराब तस्करों को शराब सहित पड़कर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर दोनों को पेशी के लिए न्यायालय भेज दिया हैं…
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें