हरिद्वार16जुलाई25*मुख्यमंत्री धामी जी पुलिस प्रशासन को निर्देश दें,पुलिस शिव भक्तों के साथ संयम बरते-सुरेश चिल्लर।
हरिद्वार से संतोष बिष्ट की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
हरिद्वार*इस श्रावण मास में कावरिया भोलेनाथ के भक्त भोले को जलाभिषेक करने के लिए माँ गंगा से जल भरने के लिए हरिद्वार आते है। कांवरियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को अथक परिश्रम करना पड़ रहा है। यहाँ तक कि ज्यादा परेशान हो जाने पर पुलिस प्रशासन डांट फटकार के साथ साथ कभी कभार डण्डे बरसाने का काम भी कर रही है, जिससे कावरिया उत्तेजित होने लगते है।अत्यधिक परेशान होने पर पुलिस प्रशासन कांवरियों को रुट डायवर्ट कर अन्य दूसरे रास्तों से होकर जाने के लिए मजबूर कर रही हैं।
ऐसी स्थिति में मैं सुरेश चिल्लर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी, भारतीय किसान यूनियन नैन, उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री धामी जी से ये माँग करते हैं कि मुख्यमंत्री जी पुलिस प्रशासन को निर्देशित करें कि पुलिस प्रशासन कांवरियों के साथ संयम बरते तथा कांवरियों को रुट डायवर्ट कर इधर उधर चक्कर काट कर घुमाने का काम न करें।
साथ साथ कावरियों से भी अनुरोध है कि वे भी पुलिस प्रशासन और आम जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाये। किसी भी व्यक्ति विशेष के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार न करे।

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..