हरिद्वार15जून*महिला गुलाबी सगठन शामली की टीम को 38 वाँ वार्षिकोत्सव के अवसर पर हरिद्वार मे किया सम्मानित
प्रमुख वैध पहल सिह सैनी जी द्धारा
———————————————-
महिला गुलाबी सगठन शामली की टीम को उत्तराखंड के जनपद हरिद्धवार के गावँ बिन्दु खडक मे 38 वाषिकोत्सव मे प्रमुख समाजसेवी वैध पहल सिह सैनी जी द्धारा किया गया सम्मानित ओर बडे ही धुमधाम से मनाया गया जिसमे कही हजारो लोगो ने भाग लिया जिसमे भोजन.प्रसाद की व्वस्था बहुत ज्यादा अचछी थी ।
इस जगह पर हर समाज के परिवार आए हुए थे ओर सभी नेता व प्रमुख लोगो ने भाग लिया ।
महिला गुलाबी सगठन शामली की प्रदेश उपाध्यक्ष मोनिका भारद्धावाज ने मच पर कहा की इस धमँ नगरी के गावँ.मे आने से पता चलता की नर नारी की सेवा करने से परामात्मा कितना खुश होते है ।
कयोकि इन्सान खाली हाथ आता हैं ओर खाली हाथ जाता हैं ।
प्रमुख समाजसेवी डाँ.पहल सिह सैनी.जी से हम सबको सीख लेनी चाहिए
जो अपने आश्राम मे हर समय भणडारा निशुल्क शिक्षा दवाईया लखवा अधरग आदि की विषेश दी जाती हैं सेवा ।
महिला गुलाबी शामली की टीम यहा आकर बहुत कुछ सिखने को मिला
हमने देखा बहुत दूरदराज व अन्य राज्या से ओर भारत कोने कोने लोगो.ताता लागा रहा ।
डाँ पहल सिह सैनी जी कहा महिला गुलाबी सगठन शामली पिडित महीलाओ व बेटियो के बहुत अछछा कायँ.कर रही है मैने खुद देखा है इनका काम करने तरीका बहुत है
मोनिका भारद्धवाज शामली जो दिव्याँग है उसके बाएजुद भी इतना जनुन व हिम्मत से पिडित महिलाओ की आवाज उठाने का काम कर रही है
यह मेरी बेटी है ।
महिला गुलाबी टीम में मधु सैनी प्रदेश अध्यक्ष मोनिका भारद्धवाज प्रदेश उपाध्यक्ष सगीता वमाँ प्रदेश.महासचिव
सुरभि तेवतिया प्रदेश सचिव रीटा जिला अध्यक्ष शामली सगीता पाल जिला उपाध्याक्ष रेखा सैनी जिला महासचिव शिवानी अरोरा जिला सचिव रूमा उपाप्याय जिला सचिव
सीमा सैनी आदि शामिल हुई ।
निवेदक
सगीता वमाँ प्रदेश महासचिव
शामली
More Stories
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*
कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें