July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरिद्वार11 जुलाई से सावन महीना शुरू हो रहा है, जो 9 अगस्‍त तक चलेगा.

हरिद्वार11 जुलाई से सावन महीना शुरू हो रहा है, जो 9 अगस्‍त तक चलेगा.

हरिद्वार11 जुलाई से सावन महीना शुरू हो रहा है, जो 9 अगस्‍त तक चलेगा.

हरिद्वार से कालु राम जयपुरिया की खास ख़बर…

पूरा सावन महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. सावन में भक्त भोलेनाथ की जमकर आराधना करते हैं और उन्हें प्रसन्‍न करने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं. पूजा के कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है. इसमें एक नियम पूजा के दौरान सही रंग के कपड़े पहनना भी है.

पूजा में किन रंगों के कपड़े पहनें

ज्‍योतिष और धर्म-शास्‍त्र में हर मौके के लिए शुभ-अशुभ रंग बताए हैं. यदि गलत रंग का चुनाव किया जाए तो अशुभ फल प्राप्‍त होता है. विशेष तौर पर पूजा-पाठ जैसे खास मौके पर शुभ रंगों के कपड़े पहनना चाहिए.

सावन महीना हरियाली का महीना होता है और इस महीने में हरा रंग पहनना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. यहां तक कि हरियाली तीज, हरितालिका तीज जैसे व्रत-त्‍योहार में सुहागिन महिलाएं खास तौर पर हरे रंग की साड़ी और हरी चूड़ियां पहनकर पूजा करती हैं. कुंवारी लड़कियां भी हरे रंग के कपड़े पहनती हैं. सावन में हरे रंग के अलावा नारंगी, लाल, पीला, गुलाबी जैसे रंग भी पहनना शुभ होता है. खासतौर पर शिव जी की पूजा करते समय हल्‍के रंगों के कपड़े पहनें. जैसे – सफेद, हल्का गुलाबी, हल्का हरा, क्रीम कलर आदि.

सावन में ना पहने ये रंग

सावन की पूजा-पाठ में काले, भूरे और खाकी रंग के कपड़े ना पहनें. इन रंगों को धार्मिक कार्यों में पहनना अशुभ माना जाता है. बेहतर है कि पूरे सावन महीने में ही इन अशुभ रंगों को पहनने से बचें. यदि ऐसा संभव ना हो तो कम से कम पूजा-पाठ, रुद्राभिषेक करते समय ऐसे कपड़े ना पहनें. भगवान शिव की पूजा के दौरान काले, भूरे और खाकी रंग के कपड़े पहनने से पूजा करने का पूरा फल नहीं मिलता है.

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.