हरिद्वार09सितम्बर24*मुख्यमंत्री उदीयमान प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना* तथा *राष्ट्र रक्षा सूत्र प्रतियोगिता* के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया,
आज दिनांक 9 सितंबर 2024 को सी एम डी इंटर कॉलेज, चुड़ियाला में *मुख्यमंत्री उदीयमान प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना* तथा *राष्ट्र रक्षा सूत्र प्रतियोगिता* के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया,
संजय गर्ग
इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि बच्चों से बेहतर कराने के लिए प्रोत्साहन आवश्यक है,इसलिए उत्तराखंड सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ की है इस योजना के तहत विद्यालय के तीन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राये आमिर अंसारी, साबिया तथा माही कौर का चयन हुआ है l इन प्रतिभाशाली बच्चों क़ो प्रति माह 1500/-₹ राज्य सरकार द्वारा दिए जायेंगे l
*राष्ट्र रक्षा सूत्र प्रतियोगिता* निम्न तीन वर्गों में आयोजित की गई l विजेताओं के नाम निम्न प्रकार है
*मिनी वर्ग(कक्षा 6 से 8)बालिकावर्ग*
प्रथम स्थान -मानसी (कक्षा 8)
द्वितीय स्थान-भावना(कक्षा 7)
तृतीय स्थान-शिवांशी (कक्षा 6)
*मिनी वर्ग(कक्षा 6 से 8)बालक वर्ग*
प्रथम स्थान-देव (कक्षा 7)
द्वितीय स्थान-लविश(कक्षा 6)
तृतीय स्थान-अभिनव(कक्षा 7)
*जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 10)*
प्रथम स्थान-अंशिका(कक्षा 9)
द्वितीय स्थान-हिमांशी (कक्षा 10) तृतीय स्थान-निशु(कक्षा 9)
संlत्वना पुरस्कार-मो अनस (कक्षा 10)
*सीनियर वर्ग (कक्षा 11 से 12)*
प्रथम स्थान-एकता (कक्षा 12)
द्वितीय स्थान-वंशिका(कक्षा 12) तृतीय स्थान-सादिया(कक्षा 12)
इसके साथ ही अगस्त माह की मासिक परीक्षा के आधार पर प्रत्येक कक्षा के सर्वाधिक अंक तथा सर्वाधिक उपस्तिथि वाले छात्र छात्राओं का बैज अलंकारण किया गया l
इस अवसर पर अमरीश चौहान, अंजलि चौहान, अजय भान राणा, सुदेश राकेश, बेबी शर्मा, नीलम, बबली, धनंजय, पुष्प राज सिंह चौहान, नवीन सैनी, लोकेश,ओम सिंह, शालिनी मणी, अनु शर्मा, मीनू सैनी, चारु पंत, सपना, आरती त्यागी आदि उपस्थित रहे l
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें