हरिद्वार08अप्रैल25*हरिद्वार पुलिस का हार्डकोर एक्शन: मुठभेड़ में घायल आरोपी 07 घंटे में दोबारा दबोचा*
— शौचालय की खिड़की तोड़कर अस्पताल से हुआ था फरार, जिलेभर में चला तलाशी अभियान
*उत्तराखंड/हरिद्वार:-* बीती रात कोतवाली भगवानपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हुए कुख्यात बदमाश अंशुल सैनी पुत्र प्रवीण कुमार, निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना मंगलौर को उपचार हेतु रुड़की के संयुक्त राज्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह आरोपी ने शौचालय जाने के बहाने वाशरूम की खिड़की तोड़कर फरार होने की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर तत्काल जिलेभर में अलर्ट जारी करते हुए सघन चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर फरार आरोपी की तलाश शुरू की। लगातार ट्रैकिंग, निगरानी और सुरागरसी के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और महज 07 घंटे के भीतर आरोपी को कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से दोबारा हिरासत में ले लिया गया। फरारी के मामले में अंशुल सैनी के विरुद्ध नया मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के इस त्वरित और सख्त ए
More Stories
लखनऊ17अप्रैल25*राजधानी लखनऊ की हुसैनगंज पुलिस ने खिलाई एक विदेशी नागरिक के चेहरे पर मुस्कुराहट।
लखनऊ17अप्रैल25*मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम योगी
नई दिल्ली17अप्रैल25*ED की विश्वसनीयता संदिग्ध राजनीतिक प्रतिशोध के लिए हो रहा है ED का इस्तेमाल: प्रमोद तिवारी