October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरिद्वार रूड़की30जुलाई24*कांवड़ियों के बीच सड़को पर चिलचिलाती धूप में ड्यूटी निभाती खाकी

हरिद्वार रूड़की30जुलाई24*कांवड़ियों के बीच सड़को पर चिलचिलाती धूप में ड्यूटी निभाती खाकी

हरिद्वार रूड़की30जुलाई24*कांवड़ियों के बीच सड़को पर चिलचिलाती धूप में ड्यूटी निभाती खाकी

अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828

एकर, सावन का महीना चल रहा और कावड़यात्रा भी अपने पूरे चर्म पर है डाक कावड के साथ भारी कावड़िया इस समय हरिद्वार पहुच रहा है वही इस कावड यात्रा में खास बात यह कि लक्सर में इस बार सावन माह बिना बारिश के ही सूखा नजर आ रहा लक्सर में इस समय चिलचिलाती भीषण गर्मी हो रही है और कांवड़ियो की लंम्बी लंम्बी कतारे रुड़की लक्सर मार्ग पर नज़र आ रही है ऐसे में जहा भारी कांवड़ियो का आगमन और इस समय हो रही चिलचिलाती गर्मी ने जहां सबके पसीने छूटा रखे है और हर कोई यहा भीषण गर्मी से बेहाल है तो वही ऐसे में कावड़ियों के बीच खाकी अपनी ड्यूटी पूरी सेवा भाव के साथ निभाती नजर आ रही है और अपनी ड्यूटी पर पूरी मुस्तेद है आप तस्वीरों में साफ देख सकते है कि पुलिस अपनी ड्यूटी पर पूरी मुस्तेद है और अपनी ड्यूटी इस चिलचिलाती भीषण गर्मी में भी पूरी लगन सेवा भाव के साथ करती दिखाई दे रही है लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल खुद रूड़की लक्सर मार्ग पर जगह जगह पुलिस पॉइंट का निरीक्षक कर यातायात को सुचारू रखने में लगी है उनका कहना कि कावड यात्रा में कांवड़ियो को जाम जैसी कोई परेशानी ना हो इसके लिए एसएसपी के निर्देश पर सभी बंदोबस्त किए गई है कावड यात्रा को सहकुशल करना है उनकी प्राथमिकता है।

बाइट , निहारिका सेमवाल (पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर)

Taza Khabar