हरिद्वार रूड़की22जुलाई24*निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा नेता पर लगाये आरोप
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , मंगलौर उपचुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी दीपक चमार ने मंगलौर के एक भाजपा नेता कुलदीप गोयल पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल किया और उन्हें बुरा भला भी कहा
आपको बताते चले कि उपचुनाव के ठीक एक दिन पहले निर्दलीय प्रत्याशी दीपक चमार ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को समर्थन दे दिया था जिसको लेकर मंगलौर के रहने वाले कुलदीप एडवोकेट ने दीपक चमार और करतार सिंह भड़ाना को जातिसूचक अशब्द बोले थे जिसकी ऑडियो वरयरल हो गई थी जिसके चलते आज भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मिलकर एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी और कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने की बात भी कही
बाइट , दीपक चमार (पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी )
बाइट , विकास सैनी (किसान नेता )
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण