October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरिद्वार रूड़की03अगस्त24* पुलिस द्वारा कार्यवाही ना होने पर सी ओ मंगलौर को दिया ज्ञापन

हरिद्वार रूड़की03अगस्त24* पुलिस द्वारा कार्यवाही ना होने पर सी ओ मंगलौर को दिया ज्ञापन

हरिद्वार रूड़की03अगस्त24* पुलिस द्वारा कार्यवाही ना होने पर सी ओ मंगलौर को दिया ज्ञापन

अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828

एंकर , मंगलौर उपचुनाव के चलते मंगलौर के ही एक भाजपा नेता द्वारा भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना और उनके समर्थक दीपक चमार को फोन पर गालीगलौज कर व जातिसूचक शब्दो के इस्तेमाल करने की ऑडियो वायरल होने को लेकर 22 जुलाई को मंगलौर कोतवाली में दीपक चमार द्वारा एक तहरीर दी गई थी पर अभी तक कोई भी कार्यवाही ना होने को लेकर दीपक ने भारतीय किसान यूनियन क्रांति के साथियों के साथ मिलकर एक ज्ञापन सी ओ मंगलौर के कार्यलय में दिया और कहा कि मंगलौर कोतवाल उनकी दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज नही कर रहे
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोतवाल उनके साथ टालमटोल वाला रवैया अपना रहे है साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनके द्वारा दी गई तहरीर पर कार्यवाही नही होती तो वह आन्दोलन भी कर सकते है
इस दौरान उनके साथ किसान यूनियन क्रांति के कई नेता मौजूद रहे

बाइट , दीपक चमार (शिकायत कर्ता )

बाइट , विनोद प्रजापति (किसान नेता )

Taza Khabar