हरिद्वार रूडकी04सितम्बर24*नवनिर्वाचित अध्यक्ष का विरोध ,कहा में ही हूँ अध्यक्ष
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , नारसन ब्लॉक में रूबी चौधरी के संगठन अध्यक्ष बनते ही पहले से प्रधानों के संगठन अध्यक्ष नोशाद अली ने आपत्ति जताते हुए कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष बनने का कोई औचित्य नही क्योंकि वह पहले से ही संगठन अध्यक्ष है और उनके संगठन की पूरी कमेटी बनी हुई है उन्होंने कहा कि कुछ प्रधानों को इकट्ठा करके स्वयम संगठन बनाना कोई औचित्य नही बनता
वही संगठन के उपाध्यक्ष ने भी इस बात का कड़ा विरोध जताया साथ ही खण्ड विकास अधिकारी ने भी कहा कि इस संगठन का कोई आधार नही क्योंकि कुछ प्रधानों को लेकर यह संगठन तैयार किया गया है
More Stories
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*
कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें