हरिद्वार रूडकी03सितम्बर24*,लक्सर एसडीएम ने शराब के ठेकों का किया निरीक्षण
ओवर रेटिंग मिलने पर लगाया जुर्माना दुकान स्वामियों में मचा हड़कंप
एकर , प्रदेश में सीएम धामी के निदेश के बाद शराब के ठेकों पर प्रसाशन ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है बता दे रूडकी के लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने तहसील टीम के साथ नगर में शराब के ठेकों का निरीक्षण किया वही ओवर रेटिंग मिलने पर दुकान स्वामियों पर जुर्माना भी लगाया जहा इस दौरान शराब ठेका स्वामियों में हड़कंप मचा रहा वही एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायते मिल रही थी जिस पर शराब के ठेकों का निरीक्षण किया गया है जिसमें एक शराब की दुकान पर बीयर में 10 रुपये की ओवर रेटिंग पाई गई उन्होंने बताया इसके अलावा कुछ दुकानो पर उनका स्टोक रजिस्टर सही से मेंटेन नहीं था जिन्हें सख्त हिदायत दी गई है।
बाइट गोपाल सिंह चौहान (एसडीएम लक्सर )
More Stories
पंजाब09जनवरी25*एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ व नगर थाना प्रभारी प्रमिला रानी ‘डीजीपी कोमोडेशन डिस्क अवार्डÓ से सम्मानित
पंजाब09जनवरी25*धूप निकलने से ठंड से मिली राहत
पंजाब09जनवरी25*आभा स्केयर को जाने वाली सड़क टूटी, ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग