October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरिद्वार रुड़की31जुलाई2024* कंवड़ियों पत्र ड्रोन कैमरे की नजर,प्रशासन एलर्ट मोड़ पर।

हरिद्वार रुड़की31जुलाई2024* कंवड़ियों पत्र ड्रोन कैमरे की नजर,प्रशासन एलर्ट मोड़ पर।

हरिद्वार रुड़की31जुलाई2024* कंवड़ियों पत्र ड्रोन कैमरे की नजर,प्रशासन एलर्ट मोड़ पर।

रुड़की से अरशद हुसैन की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

एंकर – कांवड़ मेले में अब डाक कांवड़ शुरू हो गई है वही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मुड़ में है और डाक कंवड़ियों को मंगलौर बाईपास से निकाल रहे है साथ हाइवे पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई हुडदंग ना मचा सके साथ पुलिस प्रशासन से डीजे वाली कांवड़ को पहले नारसन बॉर्डर से पार करवा दिया है ताकि भागम भाग वाली डाक कांवड़ के दौरान कही जाम की स्थिति ना बन पुलिस प्रशासन भी लगातार कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जुटा हुआ है।।एसपी का कहना है कांवड़ में 400 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जा रही है ताकि अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके।।

बाइट – स्वपन्न किशोर (एसपी देहात हरिद्वार )